scorecardresearch
 

Ben stokes Retirement: 'Respect', बेन स्टोक्स के रिटायमेंट पर विराट कोहली ने दिया गजब का रिएक्शन

इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. स्टोक्स के रिटायरमेंट पर विराट कोहली का भी रिएक्शन सामने आया है.

Advertisement
X
कोहली और स्टोक्स
कोहली और स्टोक्स
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट को कहा अलविदा
  • इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान हैं बेन स्टोक्स

साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगे. बेन स्टोक्स हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भी इंग्लैंड टीम का पार्ट थे, जहां उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

Advertisement

स्टोक्स के रिटायरमेंट के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी स्टोक्स द्वारा इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की गई रिटायमेंट पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी है. कोहली ने कमेंट किया, 'स्टोक्स, आप सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धी खिलाड़ी हैं जिनके खिलाफ मैंने अब तक खेला है. आपका रिस्पेक्ट करना बनता है.'ben stokes

बेन स्टोक्स ने वनडे से भले ही रिटायरमेंट ले लिया हो, लेकिन वह टी20 और टेस्ट क्रिकेट में इ्ंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करना जारी रखेंगे. बेन स्टोक्स को हाल ही में इंग्लैंड की टेस्ट टीम का कप्तान नियुक्त किया गया था. बतौर फुलटाइम कप्तान बेन स्टोक्स और हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम की अगुवाई में मार्गदर्शन में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया.  इसके बाद एजबेस्टन टेस्ट में स्टोक्स की कप्तानी में  भारत के खिलाफ इंग्लिश टीम को जीत मिली थी.

Advertisement

फिलहाल टेस्ट और टी20 खेलेंगे

बेन स्टोक्स के वनडे इंटरनेशनल से संन्यास लेने के फैसले से कई लोगों को झटका लग सकता है. लेकिन इससे टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड को को मदद मिल सकता है क्योंकि बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड अपनी टेस्ट टीम को फिर से तैयार करना चाहते हैं. वह इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी 20 विश्व कप में इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेयर होंगे. हो सकता है कि वह टेस्ट क्रिकेट में पर फोकस करने के लिए वर्ल्ड कप के बाद टी20 फॉर्मेट से भी संन्यास ले लें.

ऐसा रहा स्टोक्स का वनडे करियर

बेन स्टोक्स के ओडीआई करियर की बात की जाए तो उन्होंने अब तक 104 वनडे मैचों में 39.44 के औसत से 2919 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 21 अर्धशतक शामिल रहे. वहीं  गेंदबाजी में उन्होंने 87 पारियों में 41.79 के एवरेज से 74 विकेट लिए. इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 6.03 का रहा. गेंद के साथ उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 61 रन देकर पांच विकेट रहा है.

 

Advertisement
Advertisement