सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वीडियो फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक फैन को देश छोड़ने की सलाह देते दिखाई दे रहे हैं. भारतीय कप्तान का कहना है कि जो लोग अंग्रेज और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पसंद करते हैं, उन्हें भारत में नहीं रहना चाहिए.
अपने नए ऐप पर उपलब्ध वीडियो में ट्वीट्स और इंस्टाग्राम संदेशों को पढ़ने के दौरान कोहली को एक फैन ने लिखा, 'वह एक ओवरेटेड बल्लेबाज हैं. उनकी बल्लेबाजी में कुछ भी खास नहीं लगता है. मैं इंग्लिश और ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों को भारतीय बल्लेबाज से ज्यादा देखना पसंद करता हूं.'
Virat Kohli "I don't think you should live in India, go and live somewhere else. Why are you living in our country and loving other countries" pic.twitter.com/YbPG97Auyn
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) November 6, 2018
इस पर विराट जवाब देते हैं, 'मुझे नहीं लगता है कि आपको भारत में रहना चाहिए. जाओ और कहीं दूसरी जगह रहो. मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि आप मुझे पसंद नहीं करते हैं. मुझे नहीं लगता कि आपको हमारे देश में रहना चाहिए और दूसरों की तरह सोचना चाहिए. आप अपनी प्राथमिकताओं को तय करें.'
5 नवंबर को अपना 30वां बर्थडे मना चुके विराट कोहली फिलहाल आराम कर रहे हैं. उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टी-20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 21 नवंबर से शुरू हो रही टी-20 सीरीज में विराट भारतीय टीम की कमान संभाल लेंगे.
इस वीडियो के वायरल होने के बाद से कई प्रशंसकों ने कोहली को घमंडी और अप्रिय तक कह डाला. इसी कड़ी में नया नाम 'रंग दे बसंती' के अभिनेता सिद्धार्थ का है, जिन्होंने भारतीय कप्तान की टिप्पणी को 'मूर्खतापूर्ण' करार दिया.
सोशल मीडिया पर क्रिकेट प्रशंसकों ने अब विराट कोहली के दो साल पहले के ट्वीट को सामने रखा है. दरअसल, 2016 के ट्वीट में कोहली ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन जीतने पर जर्मनी की महिला टेनिस खिलाड़ी एंजेलिक कर्बर को बधाई दी थी.
कोहली ने कर्बर को 'पसंदीदा महिला टेनिस खिलाड़ी' कहा था. और अब लोगों ने कोहली के उस ट्वीट पर टिप्पणी शुरू कर दी है और उन्हें जर्मनी जाने के लिए कह रहे हैं. क्योंकि उनकी पसंदीदा खिलाड़ी सानिया मिर्जा नहीं, एंजेलिक कर्बर हैं.
If you like foreign tennis players more than Indian players, then please leave India.
1st class player, 3rd class human being.#SayItLikeVIRAT
— फेंकू PM (प्रचार मंत्री) (@Feku_Fakeer) November 7, 2018
He should be sent to another country for supporting foreign tennis player.
— INTJ (@KavithaSrikkant) November 7, 2018