scorecardresearch
 

IPL 2022: विराट कोहली ने RCB के लिए कही दिल छू लेने वाली बात, बोले- अभी मेरा बेस्ट परफॉर्मेंस बाकी है

आरसीबी ने विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. कोहली का बतौर कप्तान पिछला सीजन आखिरी था. ऐसे में उनकी जगह मैक्सवेल को कमान सौंपी जा सकती है...

Advertisement
X
Virat kohli RCB (Twitter)
Virat kohli RCB (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • RCB ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया
  • मैक्सवेल को कप्तान बनाया जा सकता है
  • कोहली इस बार बतौर प्लेयर ही IPL खेलेंगे

IPL 2022: भारतीय कप्तान विराट कोहली को उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने रिटेन किया है. इसको लेकर वे बेहद खुश हैं और उन्होंने टीम के लिए दिल छू लेने वाला मैसेज भी जारी किया है. साथ ही कहा है कि अभी उनका बेस्ट परफॉर्मेंस बाकी है. दरअसल, इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंप दी है.

Advertisement

आरसीबी ने विराट कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. कोहली का बतौर कप्तान पिछला सीजन आखिरी था. ऐसे में उनकी जगह मैक्सवेल को कमान सौंपी जा सकती है.

टीम के साथ जुड़ने के अलावा कुछ नहीं सोचा

रिटेंशन प्रक्रिया के बाद आरसीबी ने ट्विटर पर कोहली का वीडियो संदेश शेयर किया. इसमें एक मिनट और 16 सेकंड के वीडियो में कोहली ने कहा कि सफर जारी है. आरसीबी ने मुझे रिटेन किया है. उन्होंने मुझसे संपर्क किया था. तब मैंने टीम के साथ जुड़ने के अलावा कुछ नहीं सोचा था. यह कई सालों से चला आ रहा शानदार सफर रहा. अब तीन साल और साथ रहेंगे. यह मेरे लिए काफी मायने रखते हैं. 

फील्ड पर कोहली को नई ऊर्जा के साथ देखेंगे

कोहली ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मेरा अभी बेस्ट परफॉर्मेंस आना अभी बाकी है. ऐसे में अगले सीजन में क्या होने वाला है, यह सोचकर ही अलग सा अहसास होने लगता है. हमारा फैन ग्रुप और टीम मैनेजमेंट शानदार है. आप मुझे फील्ड पर अलग ही ऊर्जा और नए वर्जन के साथ देखेंगे. हालांकि, मैं बता दूं कि मैं अपनी टीम के साथ दिल और आत्मा के साथ रहूंगा.

Advertisement

 

कोहली 6 हजार रन बनाने वाले अकेले प्लेयर

विराट कोहली ने आईपीएल में अब तक 207 मैच खेले, जिसमें 37.39 की औसत से 6283 रन बनाए. कोहली 6 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. उनके अलावा यह कारनामा अब तक किसी ने नहीं किया है. आईपीएल में कोहली ने अब तक 5 शतक 42 अर्धशतक जमाए हैं. उनके नाम 210 छक्के और 546 चौके दर्ज हैं.

 

Advertisement
Advertisement