Virat Kohli Wriddhiman Saha: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने ही एक ऐसे साथी खिलाड़ी के नाम का खुलासा किया है, जो अजीब तरह के कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाता है. यह प्लेयर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा हैं.
कोहली ने खुलासा किया है कि उन्होंने अपने जीवन में पहली बार किसी व्यक्ति को अजीब कॉम्बिनेशन के साथ खाना खाते हुए देखा है, तो वह ऋद्धिमान साहा है. यह विकेटकीपर दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाता है. एक रसगुल्ला पूरा निगल जाता है.
'रोटी और सलाद के साथ पूरा रसगुल्ला खा जाता है'
दरअसल, विराट कोहली ने यूट्यूब चैनल 'वन 8 कम्यून’ से कहा, 'यदि मैंने किसी को अनोखे कॉम्बिनेशन के साथ कुछ खाते हुए देखा है, तो वह ऋद्धिमान साहा है. एक बार मैंने गौर किया कि उसकी प्लेट में बटर चिकन, रोटी, सलाद और एक रसगुल्ला था. मैंने देखा कि उसने रोटी और सलाद की दो-तीन बाइट खाई, फिर पूरा रसगुल्ला खा गया. तब मैंने उससे पूछा ऋद्धि तुम ये क्या कर रहे हो? उसने मुझसे कहा कि वह इसी तरह से खाता है.'
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, 'मैंने ऋद्धिमान साहा को कई बार दाल-चावल के साथ आइसक्रीम खाते हुए देखा है. वह इन सभी को साथ में ही खाता है. जैसे कि दो बाइट चावल की खाएगा और फिर आइसक्रीम खाता है.'
इस देश में कोहली का अनुभव बेहद खराब रहा
कोहली ने इस दौरान विदेश में अपने खाने के अनुभव को भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि उन्हें किस देश या शहर में खाने के मामले में सबसे ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ा और किस जगह पर उन्हें शानदार खाना मिला है. कोहली ने बताया कि पेरिस में उनका अनुभव बेहद खराब रहा है. उन्होंने बताया कि शाकाहारी लोगों के लिए यह जगह बुरे सपने की तरह होगी. यहां भाषा की भी सबसे बड़ी समस्या होती है.
किंग कोहली ने बताया कि उनका भूटान का अनुभव बेहद शानदार रहा है. वहां ऑर्गेनिक चीजें मिलती हैं. स्थानीय सब्जियां शानदार रहती हैं. उनके जंगली चावल तो लजीज हैं. वे इसे भूटानी फार्महाउस कहते हैं. वहां छोटी-छोटी झोपड़ियां हैं. आप जहां सीढ़ियां चढ़ते हैं, वहीं नीचे वो लोग सब्जियां उगाते हैं. उनका खाना शानदार होता है.
वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे विराट कोहली
बता दें कि भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं. जबकि ऋद्धिमान साहा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. साहा को अब शायद ही टीम में जगह मिले. साहा के साथ हाल में काफी विवाद भी हुए हैं. इनमें पत्रकार की धमकी देने से लेकर टीम से बाहर होने पर किए गए कुछ खुलासे शामिल हैं.