आखिरकार विराट कोहली ने उस राज को खोल ही दिया, जिसे जानने का लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. उन्होंने रविवार को ट्वीट कर कहा कि बड़े इंटरनेशल स्पोर्ट्स वीयर ब्रांड प्यूमा के साथ उनके नए युग की शुरुआत हो गयी. दरअसल, विराट ने पिछले साल एडिडास के साथ अपना तीन साल का करार खत्म कर दिया था. कोहली ने शनिवार को एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने रविवार को किसी बड़े खुलासे की बात कही थी. बताया जा रहा है कि विराट की यह डील 100 करोड़ में हुई है.
ऐसा करने वाले पहले इंडियन प्लेयर
बता दें कि ऐसी डील करने वाले वे पहले इंडियन प्लेयर बन गए हैं. जमैकन स्प्रिंटर यूसैन बोल्ट-असाफा पॉवेल, फ्रेंच फुटबॉलर थियरे हेनरी-ओलिवर जिराड ने ही इससे पहले प्यूमा के साथ इतनी बड़ी डील की थी.
A new era begins now. With @PUMA. #Forever #ForeverFaster pic.twitter.com/3d4rS3aHou
— Virat Kohli (@imVkohli) February 19, 2017
शाहरुख को छोड़ देंगे पीछे विराट
मैदान पर विराट कोहली का प्रदर्शन लगातार अच्छा होता जा रहा है. एक रिपोर्ट का दावा है कि कोहली की मौजूदा फॉर्म इस साल भी बरकरार रही तो वह देश के महंगे सेलिब्रिटी बन जाएंगे और शाहरुख को पीछे छोड़ देंगे. अगर ऐसा होता है तो 22 साल बाद ये पहला मौका होगा जब कोई क्रिकेटर ब्रांड वैल्यू के लिहाज से सबसे महंगा सेलिब्रिटी बनेगा.
सचिन थे सबसे महंगे सेलिब्रिटी
ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे ऊपर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर का नाम रहा है. 1995 में सचिन ब्रांड वैल्यू के मामले में सबसे आगे निकल गए थे और देश के सबसे महंगे सेलिब्रिटी बने थे.
ब्रांड वैल्यू पर रिपोर्ट
दरअसल कॉर्पोरेट फाइनेंस एडवाइजरी फर्म डफ एंड फेल्प्स ने सेलिब्रिटीज की ब्रांड वैल्यू पर एक रिपोर्ट जारी की है. रिपोर्ट के मुताबिक
-अक्टूबर 2016 तक विराट की ब्रांड वैल्यू 92 मिलियन डॉलर (करीब 618 करोड़ रुपए) थी और शाहरुख की 131 मिलियन डॉलर (करीब 880 करोड़ रुपए) थी.
- महेंद्र सिंह धोनी 209 करोड़ रुपए की ब्रांड वैल्यू के साथ 9वें नंबर पर थे.
- फर्म के डायरेक्टर अविरल जैन ने कहा-पिछले दो महीनों में विराट की ब्रांड वैल्यू 25 फीसदी तक बढ़ी है.
- कैप्टन बनने के बाद विराट की वैल्यू धोनी से कई गुना तेजी से बढ़ी है.
- 2016 में विराट के पास 13 ब्रांड्स थे और इनकी वैल्यू 100 करोड़ से ज्यादा थी.
- फिलहाल विराट के पास 20 से ज्यादा बड़े ब्रांड्स हैं.
- जब महेंद्र सिंह धोनी 2007 में कप्तान बने थे तब उनके पास 17 ब्रांड एंडोर्समेंट थे.
- करीब दो साल बाद 2009 में धोनी 20 ब्रांड्स एंडोर्स कर रहे थे.
Tomorrow. The big day. Secret revealed. Ready? #Forever pic.twitter.com/S9RaLlRQA4
— Virat Kohli (@imVkohli) February 18, 2017