scorecardresearch
 

Virat Kohli: 'फिटनेस फ्रीक' विराट कोहली जब नॉनवेज के थे शौकीन, पहुंच गए थे 'अनसेफ' जगह

कोहली को करियर के शुरुआती दौर में नॉनवेज काफी पसंद था, जिसके लिए में वह अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाने के लिए तैयार हो गए थे. दिल्ली के तेज गेंदबाज प्रदीप सांगवान ने इस किस्से का खुलासा किया है.

Advertisement
X
Virat Kohli Fitness (File Pic)
Virat Kohli Fitness (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने मटन खाने के लिए लिया जोखिम
  • साउथ अफ्रीका दौरे पर हुआ यह वाकया

Virat kohli: अंडर-19 के दिनों से विराट कोहली के साथी प्रदीप सांगवान ने एक रोमांचक किस्से का खुलासा किया है, जब दोनों स्ट्रीट फूड का आनंद लेने के लिए साउथ अफ्रीका में एक असुरक्षित जगह पर गए थे. उन दिनों कोहली अपने वर्तमान फिटनेस अवतार से कोसों से दूर थे. कोहली को उस दौर में नॉनवेज काफी पसंद था, जिसके बदले में वह अपनी सुरक्षा को दांव पर लगाने के लिए तैयार थे.

Advertisement

सांगवान ने खुलासा किया कि कैसे एक स्थानीय नागरिक द्वारा असुरक्षित बताए जाने के बावजूद कोहली उस जगह का दौरा करने से पीछे नहीं हटे, जो 'अच्छे मटन रोल' के लिए जाना जाता था. सांगवान ने कहा कि उन्होंने और कोहली ने सड़क पर जाने के दौरान खुद को संकट में पाया था क्योंकि उनके पीछे कुछ अंजान लोग थे. हालांकि, वे बच निकलने में सफल रहे.

कोहली को नॉनवेज काफी पसंद था

31 वर्षीय सांगवान ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा, 'वह जूनियर क्रिकेट में सात-आठ साल तक मेरे रूम पार्टनर रहे थे. उन्हें खासतौर पर खाना, स्ट्रीट फूड बहुत पसंद था. वह खाने के शौकीन थे और कोरमा रोल एवं चिकन रोल उनके पसंदीदा थे.  हम भारत के साथ साउथ अफ्रीका में अंडर-19 टूर पर थे. किसी ने विराट से कहा कि उस जगह पर अच्छा मटन रोल मिलता है, लेकिन वह स्थान सेफ नहीं है.'

Advertisement

सांगवान ने बताया, 'हमारे ड्राइवर ने भी हमें बताया कि खाना अच्छा है लेकिन हाल ही में वहां पर कुछ लड़ाई हुई और किसी ने वहां पर किसी का हाथ काट दिया. मैं डर गया, लेकिन उसने कहा, 'चल यार, वहा चलेंगे और वह मुझे भी वहां ले गया. हमने खाया और कुछ बेतरतीब लोगों ने हमारा पीछा किया, लेकिन हमने अपनी कार वापस चलाई और अपने स्थान पर पहुंचने के बाद ही रुके.'
 

Pradeep Sangwan

कोहली को लोग चीकू-मोटू कहते...

तेज गेंदबाज ने कहा कि कैसे कोहली खुद को बदलने के लिए अपने शरीर के प्रति बेहद जागरूक और चिंतित हो गए. सांगवान ने कहा, 'भारत के लिए खेलने के बाद वह 2012 में हमारे लिए खेलने आया और यही वह समय था जब वह अपने आहार के मामले में दूसरे लेवल पर चला गया. हम उन्हें टीम में चीकू-मोटू कहते थे.'

सांगवान ने आगे कहा, 'लेकिन 2012 में वह एक योजना लेकर आए जहां उन्होंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया. उन्होंने कड़े डाइट का पालन करना शुरू कर दिया. वह अपना वजन कम करने के लिए दृढ़ संकल्पित थे और कुछ किलो कम करना चाहते थे. वह एक अच्छा क्षेत्ररक्षक बनना चाहता थे, वह तब भी एक बढ़िया क्षेत्ररक्षक थे, लेकिन चपलता के मामले में उन्हें लगा कि वह दक्ष नहीं हैं.'

कोहली वर्तमान में श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली भारतीय टीम के साथ हैं. जबकि सांगवान मौजूदा रणजी ट्रॉफी में दिल्ली का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement