scorecardresearch
 

Virat Kohli Rohit Sharma: विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे दलीप ट्रॉफी... ईशान किशन को मिला मौका, देखें फुल स्क्वॉड

Duleep Trophy 2024-25 Squads: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चारों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें कोहली और रोहित का नाम नहीं है. इसके अलावा स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी नहीं है.

Advertisement
X
विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या तीनों दलीप ट्रॉफी से बाहर. (@ICC)
विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या तीनों दलीप ट्रॉफी से बाहर. (@ICC)

Virat Kohli Rohit Sharma: विराट कोहली और रोहित शर्मा सितंबर में होने वाले घरेलू टूर्नामेंट दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दलीप ट्रॉफी के पहले राउंड के लिए चारों टीमों के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें कोहली और रोहित का नाम नहीं है. लाल गेंद से भारतीय घरेलू सीजन की शुरुआत इसी प्रतियोगिता से होने जा रही है, जो 5 सितंबर से शुरू होगा. दलीप ट्रॉफी के मुकाबले आंध्र प्रदेश के अनंतपुर और कर्नाटक के बेंगलुरु में खेले जाएंगे.

Advertisement

इससे पहले रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर के कहने पर कोहली और रोहित यह टूर्नामेंट खेल सकते हैं. मगर स्क्वॉड में उनका नाम नहीं है. इसके अलावा स्क्वॉड में तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम भी नहीं है. दरअसल, रोहित, बुमराह और कोहली को इस टूर्नामेंट में नहीं खेलने की छूट मिली है. 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टेस्ट विशेषज्ञों को स्पष्ट कर दिया था कि जब वे राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं होते हैं तो उन्हें घरेलू मैचों के लिए तैयार रहना चाहिए. हालांकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के लिए इस नियम में अपवाद तय किए गए हैं. यह उनकी इच्छा पर निर्भर करेगा कि वे खेलना चाहते हैं या नही. बोर्ड चाहता है कि टेस्ट खिलाड़ी बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कम से कम एक दलीप ट्रॉफी मैच खेलें.

Advertisement

ईशान किशन को भी मिला टीम में एंट्री का मौका

जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को भारतीय टीम में एंट्री का एक और मौका मिली है. ईशान को दलीप ट्रॉफी के लिए टीम-डी में चुना गया है. इस टीम की कप्तानी श्रेयस अय्यर के हाथों में है.

टीम-ए की कप्तानी शुभमन गिल, टीम-बी की कमान अभिमन्यू ईश्वरन और टीम-सी की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है. बता दें यह दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट 5 सितंबर से खेला जाएगा.

दलीप ट्रॉफी पहले राउंड के लिए चारों स्क्वॉड

टीम A: शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, केएल राहुल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुष कोटियन, कुलदीप यादव, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, आवेश खान, विद्वथ कावेरप्पा, कुमार कुशाग्र , शास्वत रावत.

टीम B: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत, मुशीर खान, नीतीश कुमार रेड्डी*, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी , एन जगदीशन (विकेटकीपर).

टीम C: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बाबा इंद्रजीत, ऋतिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, वैशाक विजयकुमार, अंशुल कंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मार्कंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर), संदीप वॉरियर.

Advertisement

टीम D: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर), सौरभ कुमार.

Live TV

Advertisement
Advertisement