Virat Kohli Rohit Sharma IND vs NZ Series: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अगले 24 घंटे बेहद खास हैं. इसमें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सेलेक्शन कमेटी को दो बड़े फैसले करने होंगे. पहला है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगली घरेलू सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन करना है. इसमें वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीमें चुनी जाएंगी.
जबकि दूसरा बड़ा फैसला टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कुछ सीनियर खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर रहेगा. श्रीलंका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के बाद टीम इंडिया को अपने घर में ही न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलना है.
भारतीय टी20 स्क्वॉड में हो सकते हैं बड़े बदलाव
इन्साइडस्पोर्ट ने अपनी रिपोर्ट में बीसीसीआई के अधिकारियों के हवाले से कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में बड़े बदलाव हो सकते हैं. रोहित और कोहली को अब टी20 से स्थायी तौर पर बाहर किया जा सकता है. जबकि नए कप्तान का ऐलान हो सकता है. यह सब फैसले इसी साल भारत की मेजबानी में होने वाली वनडे वर्ल्ड कप और टेस्ट चैम्पियनशिप को ध्यान में रखकर लिए जाने हैं.
बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, 'दुर्भाग्य से न्यूजीलैंड सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना जाएगा और ना ही उनके नामों पर विचार होगा. यह उन्हें बाहर निकालना या कुछ और नहीं, बल्कि मुझे लगता है कि भविष्य के लिए आगे बढ़ने को लेकर बड़ा बदलाव है. आखिरकार यह सेलेक्टर्स को ही फैसला लेना है और इस बारे में बात करनी होगी.'
Nets ✅
— BCCI (@BCCI) January 9, 2023
Fan meet-ups 😃 ✅#TeamIndia skipper @ImRo45 is all geared-up for #INDvSL ODI series opener 💪🏻 @mastercardindia pic.twitter.com/o6SOrUblBg
बीसीसीआई के पास शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म प्लान
उन्होंने कहा, 'चेतन शर्मा और उनकी टीम को ही न्यूजीलैंड सीरीज के लिए इंडियन स्क्वॉड चुनना है. वनडे टीम भी लगभग वही होगी, जो श्रीलंका सीरीज में रही है. ज्यादा बदलाव नहीं होंगे. मगर सेलेक्टर्स टी20 सीरीज के लिए एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं.'
सूत्रों ने कहा, 'हर एक टीम के पास एक शॉर्ट-टर्म और लॉन्ग-टर्म प्लान होता है. वनडे वर्ल्ड कप हमारा शॉर्ट-टर्म प्लान है. जबकि टी20 वर्ल्ड कप लॉन्ग-टर्म प्लान है. इनकी शुरुआत हो चुकी है. मगर हमें वर्ल्ड कप की तैयारी को लेकर इस साल ज्यादा टी20 मैच खेलने को नहीं मिलेंगे. इसके बजाय हमें टीम को तैयार करने के लिए मौकों की तलाश करनी होगी. यदि आप मौजूदा स्क्वॉड देखें, तो इसमें सही मिक्सअप है. हमें गेंदबाजी में अनुभवी प्लेयर्स की जरूरत है. दो साल में वहां तक पहुंच जाएंगे.'
भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज खेलना है. कीवी टीम अपने दौरे का आगाज 18 जनवरी को करेगी. इस दिन सीरीज का पहला वनडे मैच हैदराबाद में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड का भारत दौरा 2023:
• पहला वनडे - 18 जनवरी (हैदराबाद)
• दूसरा वनडे - 21 जनवरी (रायपुर)
• तीसरा वनडे - 24 जनवरी (इंदौर)
• पहला टी20 - 27 जनवरी (रांची)
• दूसरा टी20 - 29 जनवरी (लखनऊ)
• तीसरा टी20 - 1 फरवरी (अहमदाबाद)