Royal Challengers Bengaluru Memes: आईपीएल 2024 में 22 मई को राजस्थान रॉयल्स (RR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच एलिमिनेटर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ. बेंगलुरु ने इस मुकाबले में पहले खेलते हुए 172/8 का स्कोर बनाया, जवाब में इस मैच को राजस्थान रॉयल्स ने 4 विकेट से जीता. एलिमिनेटर मैच में में RCB को हार मिली तो विराट कोहली का आईपीएल ट्रॉफी जीतने का सपना एक बार फिर टूट गया.
वहीं सोशल मीडिया यूजर्स ने RCB का खूब मजाक बनाया और जमकर मीम्स शेयर किए गए, RCB फैन्स तो सबसे ज्यादा निशाने पर थे. एक वायरल मीम में दिखाया गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम IPL ट्रॉफी जीतना ही नहीं चाहती है.
Hamari marji hum nahi jeetega RCB ka Target hi nahi jeetna 😂 😂 #RCBvsRR #RcbFane
— pk kotwal (@pkkotwal278775) May 23, 2024
Kohli, RCB Fans, Farewell DK , Maxwell, Congratulations RCB pic.twitter.com/9hMnCCG5A7
RCB की टीम ने जिस तरह प्लेऑफ में जगह बनाई और 18 मई को चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था, ऐसा लग रहा था कि RCB फैन्स का सपना इस साल तो जरूर पूरा होगा. लेकिन राजस्थान ने 22 मई को एलिमिनेटर मुकाबले में उनके सपने को तोड़ दिया. जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई.
एक सोशल मीडिया यूजर ने RCB फैन्स के पहले खुश और फिर दुखी होने पर मीम शेयर कर लिखा- RCB फैन्स तीन दिन पहले और अब...
RCB Fans just 3 days ago and now... 😭 pic.twitter.com/2DImOAotCt
— Dinda Academy (@academy_dinda) May 22, 2024
वहीं एक और सोशल मीडिया यूजर ने फोटो शेयर किया और लिखा, बेंगलुरु को सपोर्ट करना कुछ ऐसा ही है.
Supporting RCB feels like. pic.twitter.com/y780c5UWkt
— Narundar (@NarundarM) May 22, 2024
एक और X यूजर ने RCB फैन्स को संबोधित करते हुए फोटो शेयर किया, इसमें लिखा था-तुम जैसे लोग पहले सपने दिखाते हैं, फिर कहते हैं कि ऐसा नहीं हो सकता.
RCB fans: pic.twitter.com/5FpKqb2eLo
— Xavier Uncle (@xavierunclelite) May 22, 2024
एक और यूजर ने चेन्नई सुपर किंग्स फैन्स की फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये लोग RCB को IPL 2024 से बाहर होते लाइव देखने आए थे.
They came to witness RCB getting knocked out live. pic.twitter.com/AzmXEqhsqz
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 22, 2024
वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स पेज की ओर से तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हार पर राजस्थान रॉयल्स को बधाई दी गई. सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंंग्स के फैन्स पेज से सबसे ज्यादा RCB को ट्रोल किया गया.
They are dancing in the aisles in Chennai ! 💛
— WhistlePodu Army ® - CSK Fan Club (@CSKFansOfficial) May 22, 2024
Hallabol Romba Nalla Bol, Welcome to Anbuden @rajasthanroyals #RCBvsRR #WhistlePodu
वहीं एनिमल फिल्म में रणबीर कपूर के फोटोज के माध्यम से भी आरसीबी फैन्स को ट्रोल किया गया.
Life of RCB fans pic.twitter.com/kPFOajJmUG
— Sagar (@sagarcasm) May 22, 2024
RCB vs RR मैच में क्या हुआ?
इस मुकाबले में RCB टीम ने पहले खेलते हुए 8 विकेट खोकर 172 रन बनाए. रजत पाटीदार ने 22 गेंद पर 34 रन, विराट कोहली ने 24 गेंद पर 33, महिपाल लोमरोर ने 17 गेंद पर 32 रन बनाए. रनचेज करते हुए राजस्थान ने 173 रन का टारगेट 19 ओवर में ही 6 विकेट खोकर चेज कर लिया. यशस्वी जयसवाल ने 30 गेंद पर 45, रियान पराग ने 26 गेंद पर 36 और शिमरॉन हेटमायर ने 14 गेंद पर 26 रन बनाए. अंत में आंकर रोवमैन पॉवेल ने 8 गेंद पर 16 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी. राजस्थान की टीम अब 26 मई को होने वाले फाइनल में पहुंचने के लिए 24 मई को सनराइजर्स हैदराबाद से क्वलिफायर 2 से खेलेगी.
ऐसा रहा विराट कोहली का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन
विराट कोहली ने एलिमिनेटर मुकाबले में 24 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली. वह इस आईपीएल में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. कोहली आईपीएल में ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. उन्होंने आईपीएल का यह सीजन 15 मैचों में 741 रनों के साथ फिनिश किया. उनके बल्ले से 61.75 के एवरेज और 154.70 के स्ट्राइक रेट से ये रन आए. किंग कोहली ने इस सीजन में कुल 38 छक्के भी जड़े. वहीं कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में 11 मैच खेलकर 765 रन बनाए, इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 6 अर्धशतक जड़े थे.