scorecardresearch
 

मैच से पहले बोले कोहली- अफवाहें न फैलाएं, मेरे और कुंबले के बीच में कोई मतभेद नहीं

कोहली का कहना है कि एक घर में भी हर बात पर सभी लोग सहमत नहीं होते हैं. ऐसे में इस बात को तूल देना सही नहीं है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से पहले विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले और प्रतिद्वंदी टीम के बारे में सवालों के खुलकर जवाब दिए. भारतीय कप्तान कोहली ने कोच अनिल कुंबले से मतभेदों से इनकार किया है. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान को हल्के में नहीं लेने की बात भी कही.

कुंबले विवाद से जुड़े एक सवाल के जवाब में पत्रकारों को भी उन्होंने जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि कोच के साथ मुझे कोई समस्या नहीं है. बता दें कि कोहली हाईवोल्टेंज मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा ले रहे थे. कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कहा कि अगर कोच चुनने को लेकर प्रकिया अपनाई जा रही है तो लोग इतनी अटकलें क्यों लगा रहे हैं. पिछली बार भी इसी तरह से कोच चुना गया था. भारतीय टीम के कप्तान ने तो कुंबले से विवाद की खबरों को अफवाह बताया.

Advertisement

उन्होंने कहा, 'बड़े टूर्नामेंट से पहले लोग इस तरह की अफवाहें फैलाते हैं. इस तरह की अटकलें लगाने से कुछ लोगों का घर चलता है. लोग मुझे इस बारे में बताना चाहते हैं, लेकिन मैं ध्यान नहीं देता. टीम पूरी तरह टूर्नामेंट पर ध्यान लगाए हुए है. कोई समस्या ही नहीं है.' कोहली का कहना है कि एक घर में भी हर बात पर सभी लोग सहमत नहीं होते हैं. ऐसे में इस बात को तूल देना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर बाद में यह बात गलत निकलती है तो क्या पत्रकार उसके लिए माफी मांगेंगे?

भारतीय टीम के गेंदबाजी आक्रमण के सवाल पर कोहली ने कहा कि किन गेंदबाजों को चुना जाए वे इस बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी गेंदबाज अच्छे रंग में हैं. किसे चुना जाए और किसे नहीं. इसका फैसला पिच देखने के बाद ही होगा. दो स्पिनर या दो पेसर. हार्दिक के साथ एक स्पिनर और तीन पेसर. एक कप्तान के लिए यह अच्छा सिरदर्द है कि उसके सारे खिलाड़ी अच्छा खेल रहे हैं.

Advertisement
Advertisement