हम ऑस्ट्रेलिया को किसी खास टीम की तरह नहीं देख रहे हैं. जिस तरह हम दूसरी टीमों के खिलाफ होने वाले मैचों से पहले तैयारी करते हैं, ठीक वैसे ही हमारी टीम इस सीरीज के लिए भी तैयारी कर रही है. हम हर बार विरोधी टीम की ताकत और कमजोरियों को देखते हुए रणनीति बनाते हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले कप्तान विराट कोहली ने ये बातें प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं.
हर वक्त गलतियां सुधारना चाहता हूं
अपने खेल और कप्तानी के बार में भी सवाल पूछे जाने पर विराट ने कहा- मेरा लक्ष्य अपने देश के लिए खेलना और जीतना है. मैं हर वक्त अपनी गलतियों को सुधारना चाहता हूं. इसमें कोच अनिल कुंबले अहम भूमिका निभाते हैं. जहां तक कप्तानी का सवाल है, तो मेरी सफलता टीम के प्रदर्शन पर निर्भर करती है.
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले सामने आए ये दिलचस्प संयोग
मुझे अपने खेल पर पूरा विश्वास है
विराट ने कहा -जब मैं 22 साल का था, तो लोग उम्मीद करते थे कि मैं 35 साल के खिलाड़ी की तरह परिपक्व खेल दिखाऊं. मैं अपने क्रमिक प्रक्रिया के माध्यम से इस ओर बढ़ता चला गया. अब मुझे अपने खेल पर पूरा विश्वास है. कप्तान बनने के बाद अपने खेल में आए बदलाव पर विराट ने कहा कि अभी कप्तानी की समीक्षा नहीं कर पाऊंगा. 6-7 साल बाद तक अगर कप्तान बना रहा, तो जरूर समीक्षा करूंगा.
ऑस्ट्रेलिया सीरीज में सचिन का यह रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट
स्टार्क को वर्ल्ड क्लास कहकर सराहा
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के बारे में पूछे जाने पर विराट ने कहा कि वे एक शानदार गेंदबाज हैं. अपनी कड़ी मेहनत की बदौलत वे विश्व स्तरीय गेंदबाज का दर्जा पा चुके हैं . उल्लेखनीय है कि स्टार्क विराट की कप्तानी वाले रॉयल चलैंजर्स बंगलुरू में भी खेलते हैं. हालांकि इस साल स्टार्क ने खुद को आईपीएल से दूर रखा है.
Ppl wanted me to be 35-year-old mature guy when I was 22.I've gone through my gradual process; confident where my game stands: Virat Kohli pic.twitter.com/Q0s8FqNQ8I
— ANI (@ANI_news) February 22, 2017