scorecardresearch
 

IND vs SA Test: कोहली के लिए बॉलिंग कॉम्बिनेशन बनाना चुनौती, ईशांत-सिराज में होगी जंग

भारतीय टीम को अपने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से करना है. सीरीज का पहला टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है...

Advertisement
X
Team India (Twitter)
Team India (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय टीम का साउथ अफ्रीका दौरा
  • पहला टेस्ट सेंचुरियन में 26 दिसंबर से

India vs South Africa Test: भारतीय टीम को अपने साउथ अफ्रीका दौरे का आगाज 26 दिसंबर से करना है. दोनों टीम के बीच यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट सेंचुरियन में खेला जाएगा. मैच के लिए भारतीय टीम ने अपनी प्रैक्टिस तो शुरू कर दी है, लेकिन एक बात है, जो कप्तान विराट कोहली के लिए चुनौती हो सकती है. वह है इस टेस्ट में परफेक्ट बॉलिंग कॉम्बिनेशन उतारना.

Advertisement

दरअसल, यह बॉक्सिंग-डे टेस्ट सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर हमेशा से ही तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा है. यहां यदि ओवरऑल टॉप विकेट टेकर्स को देखें तो टॉप-9 में कोई भी स्पिनर नहीं है. 10वें नंबर पर ऑफ स्पिनर पॉल हैरिस ही हैं. ऐसे में कोहली इस मैच में 4 या 5 स्पेशलिस्ट फास्ट बॉलर्स के साथ उतर सकते हैं. उम्मीद 4 की ज्यादा है.

सिराज की जगह ईशांत को मिल सकता है मौका

यदि 4 ही तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतरते हैं, तो ईशांत शर्मा और मोहम्मद सिराज में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है. मौजूदा फॉर्म को देखें तो 4 तेज गेंदबाजों में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को जगह मिलना लगभग तय है. यदि इस मैदान पर भारतीय तेज गेंदबाजों के प्रदर्शन को देखें को ईशांत ने ही सबसे ज्यादा 7 विकेट झटके हैं. ऐसे में उनको प्राथमिकता दी जा सकती है.

Advertisement

अश्विन को भी मिल सकती है प्लेइंग-11 में जगह

दूसरे नंबर पर भारतीयों में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी हैं, जिन्होंने सेंचुरियन के मैदान पर 5-5 विकेट झटके हैं. अश्विन टीम को बैटिंग में भी मजबूत करते हैं. ऐसे में कोहली उन्हें प्लेइंग-11 में जगह दे सकते हैं.

सेंचुरियन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • ईशांत शर्मा-  2 टेस्ट, 7 विकेट
  • अश्विन- 1 टेस्ट, 5 विकेट
  • शमी- 1 टेस्ट, 5 विकेट
  • बुमराह- 1 टेस्ट, 3 विकेट
  • हरभजन-1 टेस्ट, 2 विकेट

साउथ अफ्रीका में भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड

ओवरऑल यदि बात की जाए तो साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा विकेट के मामले में अनिल कुंबले टॉप के भारतीय गेंदबाज हैं. उनके बाद जवगल श्रीनाथ का नंबर है, जिन्होंने सिर्फ 8 मैच में 43 विकेट लिए थे. तीसरे नंबर पर जहीर खान हैं, जिन्होंने 8 टेस्ट में 30 विकेट लिए थे. चौथे पर 27 विकेट के साथ एस श्रीसंत विराजमान हैं. 5वां नंबर मोहम्मद शमी का है, जो मौजूदा टीम इंडिया का सदस्य भी हैं.

भारतीय गेंदबाज- SA में टेस्ट विकेट

  • अनिल कुंबले-  12 मैच, 45 विकेट
  • जवगल श्रीनाथ- 8 मैच, 43 विकेट
  • जहीर खान- 8 मैच, 30 विकेट
  • एस श्रीसंत- 6 मैच,  27 विकेट
  • मोहम्मद शमी- 5 मैच, 21 विकेट
  • ईशांत शर्मा-  7 मैच, 20 विकेट

 

Advertisement
Advertisement