scorecardresearch
 

कुमार संगकारा को अपने ही अंदाज में विराट कोहली ने दी विदाई

टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को खास अपने ही अंदाज में भावभीनी विदाई दी है. कोहली ने कहा है कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इस महान बल्लेबाज के दौर में क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

Advertisement
X
अपनी टीम के साथ कुमार संगकारा का मैदान पर अभिवादन करते विराट कोहली
अपनी टीम के साथ कुमार संगकारा का मैदान पर अभिवादन करते विराट कोहली

टीम इंडिया ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर जहां उनकी विदाई में थोड़ा खटास डाल दिया वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को खास अपने ही अंदाज में भावभीनी विदाई दी है. कोहली ने कहा है कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इस महान बल्लेबाज के दौर में क्रिकेट खेलने का मौका मिला.

Advertisement

कोहली ने अपने संदेश में लिखा, ‘प्रिय संगा, निजी तौर पर आपको जानना वाकई सुखद रहा और क्रिकेट में आपकी उपलब्धियों को तो बयां ही नहीं किया जा सकता.’ यह संदेश बीसीसीआई ने ट्विटर पर डाला है.

कोहली ने लिखा, ‘आपने कई लोगों को प्रेरित किया. मैं खुशकिस्मत हूं कि आपके दौर में क्रिकेट खेल रहा हूं. हर बात के लिए शुक्रिया. ईश्वर आपके और आपके परिवार पर कृपा बनाए रखे. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’

संगकारा ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 134 टेस्ट में 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाए जबकि 404 वनडे में 14,234 रन जोड़े.

Advertisement
Advertisement