टीम इंडिया ने श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगकारा के अंतिम टेस्ट मैच को जीतकर जहां उनकी विदाई में थोड़ा खटास डाल दिया वहीं टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर कुमार संगकारा को खास अपने ही अंदाज में भावभीनी विदाई दी है. कोहली ने कहा है कि वो खुशकिस्मत हैं कि उन्हें इस महान बल्लेबाज के दौर में क्रिकेट खेलने का मौका मिला.
कोहली ने अपने संदेश में लिखा, ‘प्रिय संगा, निजी तौर पर आपको जानना वाकई सुखद रहा और क्रिकेट में आपकी उपलब्धियों को तो बयां ही नहीं किया जा सकता.’
यह संदेश बीसीसीआई ने ट्विटर पर डाला है.
Here's a pic of #TeamIndia skipper @imVkohli's message to @KumarSanga2 #ThankYouSanga pic.twitter.com/iMKOHKd99P
— BCCI (@BCCI) August 24, 2015
कोहली ने लिखा, ‘आपने कई लोगों को प्रेरित किया. मैं खुशकिस्मत हूं कि आपके दौर में क्रिकेट खेल रहा हूं. हर बात के लिए शुक्रिया. ईश्वर आपके और आपके परिवार पर कृपा बनाए रखे. भविष्य के लिए शुभकामनाएं.’
Virat’s Team India sends the legend off with handshakes, warmth and respect. #FarewellSanga #SLvsIND pic.twitter.com/xilOqWskWC
— BCCI (@BCCI) August 23, 2015
संगकारा ने भारत के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया. उन्होंने 134 टेस्ट में 57.40 की औसत से 12,400 रन बनाए जबकि 404 वनडे में 14,234 रन जोड़े.