टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली छुट्टियों के मजे ले रहे हैं. कोहली अपनी गर्लफ्रेंड बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में क्रिस्मस और नया साल मनाया. छुट्टियों के बाद कोहली 15 जनवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज के लिए मैदान पर उतरेंगे.
साल 2016 कोहली के रहा है बेमिसाल
विराट कोहली के लिए साल 2016 बेमिसाल रहा है. उन्होंने क्रिकेट के मैदान पर कई यादगार पारियां खेलीं. कोहली के फैंस उम्मीद जता रहे हैं कि साल 2017 भी उनके लिए यादगार रहे. कोहली ने फैंस को नए साल के मौके पर एक स्पेशल बधाई संदेश भेजा. विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपने तमाम प्लेटफॉर्म्स का सहारा लेते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें वो अपने फैंस को नए साल की बधाई देते दिख रहे हैं.
कोहली ने फैंस को हैप्पी न्यू ईयर
विराट ने अपने चाहने वालों को नए साल की शुभकामनाएं दी. उन्होंने अपने वीडियो में कहा कि, आने वाला साल आपके लिए सौभाग्यशाली रहे और आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां लेकर आए.
Happy Happy Happy New Year everybody. Kickstart your year with a good deed. God Bless All 😇😇#PositiveStart pic.twitter.com/e737iInn69
— Virat Kohli (@imVkohli) 1 जनवरी 2017