scorecardresearch
 

एक-एक कर कोहली के मुरीद हुए पाकिस्तानी, अब जुड़ा अफरीदी का नाम

अफरीदी से पहले जावेद मियांदाद और वसीम अकरम भी कोहली की तारीफों के पुल बांध चुके हैं.

Advertisement
X
अफरीदी और कोहली
अफरीदी और कोहली

Advertisement

केपटाउन में अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की दुनिया भर के दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर रहे हैं. कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर सरहद पार से उनके प्रशंसकों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का भी नाम जुड़ गया है.

आपको बता दें कि अफरीदी से पहले जावेद मियांदाद और वसीम अकरम भी कोहली की तारीफों के पुल बांध चुके हैं. अफरीदी ने स्विट्जरलैंड में सेंट मोरित्ज आइस क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान कोहली के बारे में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

कप्तान के तौर पर कोहली का काम शानदार

अफरीदी ने कहा है कि किसी भी टीम के लिए नियंत्रित आक्रामकता हमेशा अच्छी होती है, 'जिस तरह से विराट कोहली भारतीय टीम को आगे ले जा रहा है, वह शानदार काम कर रहा है.'

Advertisement

अफरीदी ने कहा, 'नियंत्रित आक्रामकता की नीति को अपनाने में कोई नुकसान नहीं है. नियंत्रित आक्रामकता हमेशा अच्छी होती है एक को आक्रामक होना चाहिए, विराट में वह चीज मौजूद है.'

कोहली और धोनी का अलग-अलग अंदाज

अफरीदी ने कहा, 'यदि आप (एमएस) धोनी को देखते हैं, तो वह बहुत शांत और दिमागदार है. हर कोई अपनी प्रकृति का है. भारतीय टीम का नेतृत्व करने के लिए विराट की अपनी शैली है और जिसमें नियंत्रित आक्रामकता स्वीकार्य है.'

उन्होंने कहा, 'अगर कप्तान टीम में सभी को एक साथ लेकर चलता है और मुश्किल हालात में युवा खिलाड़ियों की मदद करता है, तो वह सम्मान प्राप्त करता है.' इसके अलावा अफरीदी ने कहा कि वह केवल टी-20 टूर्नामेंट में दुनिया भर में खेलना चाहते हैं.

अकरम और मियांदाद भी कर चुके हैं तारीफ

अफरीदी से पहले वसीम अकरम और जावेद मियांदाद ने भी कोहली की प्रशंसा की है.  अकरम ने कहा, कोहली को बल्लेबाजी करते देखना हमेशा ही बहुत अच्छा लगता है. कोहली की फिटनेस ने उन्हें एक अलग लेवल पर पहुंचाया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बैट्समैन और जीनियस बताया था. मियांदाद ने कहा था, 'कोहली तकनीकी रूप से इतने सक्षम हैं कि वह भारत को मुश्किल चुनौतियों से उबारकर जीत दिलाते हैं. उनका यह टैलेंट उन्हें 'महान' बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल करता है.'

Advertisement
Advertisement