IND vs SL, Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ टी20 एवं वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया था. विराट कोहली टी20 टीम में शामिल नहीं हैं, जिन्हें बीसीसीआई ने आराम देने का फैसला किया. इससे पहले बीसीसीआई ने कोहली को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टी20 के बाद बॉयो बबल छोड़ने की अनुमति दे दी थी. जिसके चलते कोहली रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी20 मैच नहीं खेलेंगे.
कोहली अब इस छोटे से ब्रेक के जरिए खुद को रिफ्रेश करना चाहेंगे. विराट कोहली ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर किया है, जिसमें दस-दस विराट कोहली नजर आ रहे हैं. कोहली ने इन दस में से विषम (ODD) ढूंढने को कहा है. फैंस भी इस फोटो को देखकर कन्फ्यूजन में पड़ गए.
विराट कोहली अगले महीने मोहाली में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलने जा रहे हैं. पुराने शेड्यूल के मुताबिक विराट कोहली को अपना 100वां टेस्ट मैच बेंगलुरु में खेलना था, तो उनके काफी खास होता. वह आईपीएल की शुरुआत से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे हैं. आगामी आईपीएल सीजन में भी विराट आरसीबी की जर्सी में खेलने जा रहे हैं.
विराट कोहली के 71वें शतक का फैंस को दो सालों से ज्यादा समय से इंतजार है. विराट कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने ईडन गार्डन्स में आयोजित हुए डे-नाइट टेस्ट में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली कुल 70 पारियां खेल चुके हैं, लेकिन शतक नहीं बना पाए हैं. उम्मीद है कि वह श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में यह सूखा खत्म कर पाएंगे.