टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वह सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. अब टीम इंडिया का पूरा ध्यान न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से होने जा रही टी20 सीरीज पर है. जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहला मुकाबला खेला जाना है.
टी20 फॉर्मेट की कप्तानी से अलविदा कहने वाले विराट कोहली को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है. साथ ही, कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि वह दूसरे टेस्ट के लिए बतौर कप्तान टीम के साथ जुड़ जाएंगे. आगामी साउथ अफ्रीका दौरे को देखते हुए बीसीसीआई ने विराट समेत कुछ खिलाड़ियों को आराम देने का निर्णय लिया.
अब क्रिकेट से मिले ब्रेक के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर दो शानदार फोटो पोस्ट की है. यह फोटो विराट कोहली के ट्रैवल करने के दौरान की लग रही है. फोटो में कोहली ब्लैक कलर की टोपी और सफेद रंग की टी-शर्ट पहने हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही, कलाई में घड़ी भी पहनी हुई है.हालांकि फोटो के कैप्शन में विराट ने कुछ नहीं लिखा है.
हालिया टी20 वर्ल्ड कप भारत का सफर 8 नवंबर को ही खत्म हो गया था. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मुकाबलों में हारने के चलते भारत सेमीफाइनल में जगह नहीं बना सकी. हालांकि भारत ने अफगानिस्तान, स्कॉटलैंड और नामीबिया को बड़े अंतर से जरूर हराया, लेकिन यह अंतिम चार में पहुंचने के लिए काफी नहीं था.
2013 में आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से भारतीय टीम कोई आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है. इसी साल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के पास खिताब जीतने का गोल्डन चांस था, लेकिन वह न्यूजीलैंड से हार गई. साथ ही, विराट कोहली का बतौर कप्तान आईसीसी खिताब जीतने के लिए इंतजार भी अब काफी लंबा हो गया है. वैसे भी अब कोहली के पास टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में ही कप्तानी बची हुई है.
जीत से शुरुआत करने उतरेंगे 'हिटमैन
भारत टीम हालिया टी20 विश्व कप के प्रदर्शन को पीछे छोड़कर एक नई शुरुआत करना चाहेगी. टी20 फॉर्मेट के लिए रोहित शर्मा के रूप में भारतीय टीम को एक नया कप्तान मिला है. वहीं, हेड कोच के रूप में राहुल द्रविड़ के कार्यकाल की भी इस मुकाबले से शुरुआत हो रही है.