scorecardresearch
 

रवि शास्त्री के मुताबिक विराट अब जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार

शास्त्री से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोहली तीनों प्रारूपों में अगुवाई करने के लिये तैयार है, उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'यदि मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता, तो मैं पक्का इस पर विचार करता. अब इस पर विचार करने का समय आ गया है.

Advertisement
X
विराट कोहली और रवि शास्त्री
विराट कोहली और रवि शास्त्री

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री ने कहा कि अगर वो चयनसमिति के अध्यक्ष होते तो विराट कोहली को क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में कप्तान बनाने पर विचार करते और महेंद्र सिंह धोनी को अपने खेल का आनंद लेने के लिए छोड़ देते.

कोहली को कप्तान बनाने का सही समय
शास्त्री से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि कोहली तीनों प्रारूपों में अगुवाई करने के लिये तैयार है, उन्होंने इंडिया टुडे से कहा, 'यदि मैं चयनसमिति का अध्यक्ष होता, तो मैं पक्का इस पर विचार करता. अब इस पर विचार करने का समय आ गया है. आप देख सकते हो कि भारत को 2019 वर्ल्ड कप तक किसी बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेना है. यह आपके पास विचार करने और उसी तरह से टीम गठित करने का सर्वश्रेष्ठ समय है.'

Advertisement

धोनी में काफी क्रिकेट बाकी
शास्त्री का यह भी मानना है कि धोनी एक खिलाड़ी के रूप में अब भी योगदान दे सकते है. उन्होंने कहा, 'धोनी अब भी खिलाड़ी के रूप में बहुत योगदान दे सकता है. अब समय आ गया है जब उन्हें अपने खेल का लुत्फ उठाने का समय देना चाहिए. यह इस पर भी निर्भर करता है कि धोनी में कितना जुनून है. यह भले ही मुश्किल स्थिति है लेकिन आपको कड़े फैसले करने पड़ते हैं.'

हमें कंगारुओं से सीखना चाहिए
शास्त्री ने कहा कि इस मामले में हमें ऑस्ट्रेलिया से सीख लेनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मार्क टेलर बेहतरीन कप्तान था लेकिन उन्होंने स्टीव वॉ को तैयार करना शुरू कर दिया जब आप यह सोचने लगे कि वॉ ने मजबूती से पांव जमा लिये हैं तो रिकी पोंटिंग और फिर माइकल क्लार्क तैयार कर दिए गए और अब स्टीव स्मिथ हैं.'

Advertisement
Advertisement