टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का अपना फैन बेस है. क्रिकेट फैन्स के पास विराट कोहली द्वारा साइन की गई फ्रेम्ड भारतीय टीम की जर्सी खरीदने का सुनहरा मौका है. यह अत्यंत दुर्लभ शर्ट द विजडन शॉप पर उपलब्ध है और अब इसकी एक ही पीस बची हुई है. यह 100% प्रामाणिक (authentic) है और इसे कहीं और नहीं खरीदा जा सकता है.
विजडन शॉप के मुताबिक इसकी कुल कीमत 2499.99 पाउंड (लगभग 2 लाख 42 हजार रुपए) है. कंपनी की पॉलिसी के मुताबिक एक बार खरीदने पर आप इसे रिटर्न नहीं कर पाएंगे. लेकिन यदि फ्रेम में कोई टूट-फूट आने पर कंपनी ने इसे रिप्लेस करने का वादा जरूर किया है.
विराट कोहली की बात की जाए, तो वह फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का पार्ट हैं. हालांकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के इस बल्लेबाज का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. आईपीएल के मौजूदा सीजन में विराट राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ मुकाबले से पहले तक 8 पारियों में 17 की औसत से महज 119 रन बना पाए थे.
विराट के नाम सबसे ज्यादा रन
वैसे, विराट कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. कोहली ने मंगलवार (26 अप्रैल) को मुकाबले से पहले तक 215 मैचों में 36.54 की एवरेज से 6402 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 42 अर्धशतक और 5 शतक निकले. कोहली ने आरसीबी के लिए 140 आईपीएल मुकाबलों में कप्तानी भी की है.
आरसीबी का खत्म होगा सूखा?
फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी में खेल रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)ने अब तक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. हालांकि, वह तीन बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही है. साल 2017 और 2019 के सीजन में तो यह टीम अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर रही. पिछले दो सीजन में टीम ने प्लेऑफ का सफर तय तो किया, लेकिन वह ट्रॉफी जीतने में कामयाब नहीं हो पाई.