कोलकाता के ईडन गार्ड्न्स में खेले गए INDvsPAK महामुकाबले को 6 विकेट से जीतकर एक बार फिर टी20 और वनडे दोनों फॉर्मेट के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान से नहीं हारने के रिकॉर्ड को बरकरार रखा है. भारत से हारने के बाद पाकिस्तान के कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की.
अफरीदी ने मैच के बाद कहा, ‘विराट हमसे मैच छीन ले गया उसने शानदार बल्लेबाजी की.’ हालांकि, अफरीदी ने पिच की भी शिकायत की. उन्होंने कहा, ‘मैं इस तरह की पिच की उम्मीद नहीं कर रहा था. वैसे हमने यहां अच्छी बॉलिंग नहीं की.’
भारत के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी यह कहा कि उन्हें पिच से इतनी टर्न मिलने की उम्मीद नहीं थी. धोनी ने कहा, ‘मुझे भी पिच से इतनी स्पिन होने की उम्मीद नहीं थी लेकिन मैं जानता था कि बॉल यहां स्पिन जरूर करेगी.’
‘दबाव में खेलना भारत से सीखो’
हार से मायूस अफरीदी ने एक बार फिर भारत और भारतीय क्रिकेटर्स की प्रशंसा करते हुए अपने क्रिकेटर्स को उनसे सीखने को कहा. उन्होंने कहा, ‘हमारे युवाओं को भारतीय टीम से ये सीखना चाहिए कि दबाव की स्थिति में कैसे खेले.’
आगे के मैचों के बारे में अफरीदी ने कहा, ‘आगे के मैच ऑस्ट्रेलिया और मजबूत न्यूजीलैंड से हैं. हार और जीत की बात अलग है लेकिन मैच में जीतने की कोशिश करना बड़ी बात है.’
‘हमारे लिए सभी मैच नॉकआउट’
जीत की खुशी धोनी के चेहरे पर बखूबी दिख रही थी. उन्होंने जीत के बाद कहा कि आगे के सभी मैच हमारे लिए नॉकआउट हैं.
धोनी ने कहा, ‘हम जहां खड़े हैं वहां से आगे के लिए प्रत्येक मैच नॉकआउट की तरह खेलना होगा. हम यह बिलकुल नहीं कह सकते कि हम सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे क्योंकि ये गेम पल पल बदलता रहता है. हमारे ग्रुप की सभी टीमें बढ़िया खेलती हैं जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. इस वक्त हम एक बार में एक मैच की सोच रहे हैं.’