scorecardresearch
 

वापसी के बाद भी दर्द में हैं चीकू, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटो

कोहली की वापसी की आरसीबी को बहुत जरूरत थी क्योंकि इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही उन्हें ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रही थी.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

आरसीबी और टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में चोट से उबरने के बाद शानदार वापसी की. जब कोहली क्रिस गेल के साथ ओपनिंग करने के लिए मैदान पर पहुंचे तो दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए. कोहली ने इस मैच में बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और 47 गेंदों में 62 रन ठोंक दिए. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो लंबे छक्के लगाए.

कोहली की वापसी की आरसीबी को बहुत जरूरत थी क्योंकि इस टूर्नामेंट के शुरुआत से ही उन्हें ओपनिंग जोड़ी अच्छी शुरुआत नहीं दे पा रही थी. भले ही कोहली की टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच हार गई हो लेकिन जिस तरह की उन्होंने बल्लेबाजी की उससे एक बात तो साफ हो गई कि आरसीबी आने वाले मैचों में मजबूती से अपना दावा पेश करेगी.

Advertisement

रांची में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली अपना कंधा चोटिल कर बैठे थे जिसके बाद वह धर्मशाला में खेले गए अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए. इसके अलावा वह आईपीएल के शुरुआती तीन मैचों से भी बाहर रहे. हालांकि, कोहली की बेहतरीन पारी और सैमुअल बद्री की हैट्रिक उनकी टीम को जीत नहीं दिला सकी. लेकिन मैच के बाद विराट कोहली आराम करते दिख रहे हैं.

कोहली ने करीब एक महीने के अंतराल के बाद बल्ला पकड़ा तो जाहिर है कि उनकी मांसपेशियां दर्द कर रही होंगी. कोहली ने इसी संबंध में इंस्टाग्राम में पोस्ट किया है, वे लिखते हैं, “छुट्टी के दिन आईपीएल मैच देखना हमेशा बढ़िया होता है. एक महीने के बाद खेलने के कारण शरीर दर्द कर रहा है, उससे उबर रहा हूं.

बरहाल अच्छी बात ये है कि कोहली बड़ी सफाई से गेंदों पर स्ट्रोक लगा रहे हैं. आईपीएल में उनके नाम 4,172 रन हैं और सुरेश रैना(4,206) के बाद वह दूसरे नंबर पर हैं. आज के मैच में जब कोहली मैदान पर उतरेंगे तो उनके दिमाग में एक बार फिर से सुरेश रैना को पीछे छोड़ते हुए नंबर एक बनने की चाहत होगी. कोहली आईपीएल 2016 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और उन्हें ऑरेंज कैप दी गई थी.

Advertisement
Advertisement