न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी का नाम भारतीय टीम के कोच पद की दौड़ में शामिल हो गया है. डेनियल के नाम का सुझाव खुद विराट कोहली ने दिया है.
RCB के कोच हैं डेनियल विटोरी
डेनियल विटोरी इस समय आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच हैं, जिसके कप्तान विराट कोहली हैं. गौरतलब है कि भारतीय टीम के कोच पद के लिए राहुल द्रविड़ और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न का नाम भी शामिल है, हालांकि राहुल द्रविड़ कोच बनने की संभावना से इनकार कर चुके हैं.
विराट ने दिया विटोरी का सुझाव
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक खबर के मुताबिक कोहली ने विटोरी के नाम का सुझाव दिया है. BCCI की ओर से फिलहाल इस खबर की पुष्टि नहीं की गई है.
पिछले साल विटोरी ने लिया संन्यास
जून 2016 से मार्च 2017 के बीच टीम इंडिया को कोहली की कप्तानी में कुल 18 टेस्ट मैच खेलने हैं और ऐसे में कभी भी टीम के कोच की नियुक्ति की जा सकती है. पिछले साल मार्च में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करने वाले विटोरी साल 2014 से ही रॉयल चैलेंजर्स कोच हैं.