Team India T20 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का शानदार सफर जारी है. टीम ने सेमीफाइनल में जगह बनाई है, जहां उसका मुकाबला गुरुवार (10 नवंबर) को इंग्लैंड के खिलाफ होना है. भारतीय टीम पिछली बार वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.
मगर इस बार भारतीय टीम ने सेमीफाइनल तक का जो सफर तय किया है, उसमें पूर्व कप्तान विराट कोहली, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह का बड़ा रोल रहा है. यह तीनों ही टीम इंडिया के लिए इस वर्ल्ड कप में तीन तुरुप के इक्के साबित हुए हैं. खासकर इनके ही दम पर टीम इंडिया यहां तक पहुंची है.
कोहली इस वर्ल्ड कप में टॉप स्कोरर बने
करीब तीन साल शतक खराब फॉर्म से जूझने वाले विराट कोहली ने तीन महीनों में ही अपनी लय को हासिल कर लिया है. इस टी20 वर्ल्ड कप सीजन में कोहली ने अब तक सबसे ज्यादा 246 रन बना दिए हैं. सबसे ज्यादा रनों की लिस्ट में सूर्यकुमार तीसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 225 रन जड़े हैं. इन दोनों ने ही अब तक बराबर 3-3 फिफ्टी जमाई हैं.
कोहली ने इस वर्ल्ड कप में अपनी तीनों फिफ्टी पाकिस्तान (नाबाद 82 रन), नीदरलैंड्स (नाबाद 62 रन) और बांग्लादेश (नाबाद 64 रन) के खिलाफ लगाई हैं. जबकि सूर्यकुमार ने नीदरलैंड्स (नाबाद 51 रन), साउथ अफ्रीका (68 रन) और जिम्बाब्वे (नाबाद 61 रन) के खिलाफ ये अर्धशतक लगाए हैं.
गेंदबाजी में अर्शदीप टॉप भारतीय विकेट टेकर
इनके अलावा गेंदबाजी में युवा बॉलर अर्शदीप सिंह ने टीम इंडिया को लीड किया है. उनकी घातक गेंदबाजी के आगे पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड्स भी घुटने टेकते दिखा है. 23 साल के अर्शदीप ने अब तक इस वर्ल्ड कप सीजन में 5 मैचों में 10 विकेट झटके हैं. वह भारतीय गेंदबाजों में टॉप विकेट टेकर हैं. अर्शदीप के बाद दूसरे भारतीय तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. उन्होंने पांच मैचों में 8 विकेट झटके हैं.
Arshdeep Singh the star! pic.twitter.com/S0ZirF9BTx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 30, 2022
इस टी20 वर्ल्ड कप में तीनों प्लेयर्स की परफॉर्मेंस
विराट कोहली
मैच: 5
रन: 246
फिफ्टी: 3
सूर्यकुमार यादव
मैच: 5
रन: 225
फिफ्टी: 3
अर्शदीप सिंह
मैच: 5
विकेट: 10
टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर.