scorecardresearch
 

कप्तान कोहली को श्रीलंका सीरीज के दौरान दिया जा सकता है आराम

ऐसी संभावना है कि तीसरे टेस्ट मैच और इसके बाद होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में कोहली को आराम दिया जा सकता है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

श्रीलंका के साथ होने वाली सीरीज के एक बड़े हिस्से में कप्तान विराट कोहली को आराम दिया जा सकता है. यह फैसला कोहली के लगातार क्रिकेट खेलने और दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले उन्हें आराम देने के मकसद से लिया जा सकता है.

हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ होने वाले दो टेस्ट मैचों की लिए टीम की घोषणा कर दी गई है जिसमें कोहली को चुना गया है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि तीसरे टेस्ट मैच और इसके बाद होने वाली लिमिटेड ओवरों की सीरीज में कोहली को आराम दिया जा सकता है.

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया, ‘कोहली ने पिछले एक साल में पूरे विश्व में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेली है. उन्हें आराम देने की जरूरत है.’ अधिकारी ने हालांकि उन खबरों को खारिज कर दिया है जिनमें कहा जा रहा था कि कोहली ने चयनकर्ताओं से उन्हें आराम देने के लिए एक पत्र लिखा है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, कि ‘कोहली ने इस तरह की मांग नहीं रखी है, लेकिन अब समय आ गया है कि रोटेशन पॉलिसी के तहत उन्हें आराम दिया जाए. रोटोशन पॉलिसी हर किसी के लिए है, कोहली के लिए भी.’

घर में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के बाद भारत को दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है. कोहली और टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री के लिए दक्षिण अफ्रीका में अच्छा प्रदर्शन काफी मायने रखता है.

अधिकारी ने कहा, ‘उनको पूरा भरोसा है कि वह दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत सकते हैं और इसके लिए वह पूरी तैयारी के साथ जाना चाहते हैं. बीसीसीआई उन्हें पूरा समर्थन देगी, वो जो भी मागेंगे हम उनकी मदद करेंगे.’

श्रीलंका क्रिकेट टीम के साथ सीरीज 24 दिसम्बर को मुंबई में होने वाले तीसरे टी-20 के साथ खत्म होगी. इसके बाद टीम दक्षिण अफ्रीका रवाना होगी.

Advertisement
Advertisement