टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं और पूरी दुनिया उनकी बल्लेबाजी की कायल हो गई है. दुनिया भर के दिग्गज कोहली की जमकर तारीफ कर रहे हैं, लेकिन अब इस कड़ी में एक नाम टीम इंडिया के पूर्व विवादित कोच ग्रेग चैपल का जुड़ गया है.
इस पूर्व कंगारू कप्तान ने इंग्लैंड दौरे पर रनों का अंबार लगा रहे विराट कोहली की जमकर सराहना की है. ग्रेग चैपल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी और लीडरशिप स्कील को लेकर बातचीत की और उन्हें जमकर सराहा.
कोहली सफल बल्लेबाज और कप्तान
ग्रेग चैपल ने कहा, 'टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली टेस्ट और वनडे दोनों में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. वह नॉटिंघम में इंग्लैंड को मात देने के बाद भारत के दूसरे सबसे सफलतम कप्तान बन गए हैं. उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाज और एक सफल कप्तान होने का सबूत पेश किया है.'
82 साल पहले ब्रैडमैन ने किया था ये कारनामा, अब विराट के पास मौका
मुंबई मिरर से बातचीत में चैपल ने कहा, 'कोहली ने खुद को साबित किया है कि वह एक सफलतम बल्लेबाज हैं. वह अपने युग के उत्कृष्ट बल्लेबाज साबित हो रहे हैं. कोहली की आक्रामक कप्तानी भी स्वीकार करने के हकदार है.’
विराट-रहाणे की साझेदारी निर्णायक
विराट ने नॉटिंघम टेस्ट की पहली पारी में अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर 159 रन की साझेदारी की थी. चैपल ने इस साझेदारी को निर्णायक बताते हुए कहा, 'उनकी (विराट कोहली) रहाणे के साथ पहली पारी में जो साझेदारी हुई वो ट्रेंट ब्रिज टेस्ट मैच में सबसे निर्णायक मोड़ था.’
बता दें कि कोहली इंग्लैंड के मौजूदा दौरे पर टेस्ट सीरीज में अब तक 440 रन बना चुके हैं. कोहली का बल्ला लगातार रन उगल रहा है और इंग्लैंड में उनकी नाकामी अब बीते दिनों की बात साबित हुई है.
सचिन से कोहली की तुलना पर वीरू ने बताया कौन है महान बल्लेबाज
कहां-कहां बजा है कोहली का डंका
कोहली ने साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया देशों के खिलाफ उनकी ही सरजमीं पर अपना लोहा मनवाया है. विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने इंग्लैंड को ट्रेंट ब्रिज में 203 रनों से पीटने के बाद धमाकेदार वापसी करते हुए अपनी सीरीज जीत की उम्मीदों को कायम रखा है.
पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में मजबूती से जीत की पटरी पर लौटी टीम इंडिया ने मेजबान टीम की बढ़त को 1-2 से कम कर दिया है. बता दें कि पूर्व कोच ग्रेग चैपल पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से विवादों को लेकर चर्चा में रहे थे. चैपल के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन और श्रीलंका के पूर्व कप्तान बल्लेबाज कुमार संगकारा भी उनकी तारीफ कर चुके हैं.