scorecardresearch
 

कोहली बोले- BCCI के कहने पर ही कोच के लिए रखूंगा अपनी राय

रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं और कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह कोच पद के लिए उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

Advertisement

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि अगर बीसीसीआई नए कोच के चयन पर उनके विचार जानना चाहेगी, तभी वह इस पर अपनी राय देंगे. रवि शास्त्री भी अब कोच पद की दौड़ में हैं और कोहली की उनसे करीबी को देखते हुए ऐसा माना जा रहा है कि वह कोच पद के लिए उनकी पहली पसंद हो सकते हैं.

कोहली से जब नए कोच पर उनकी राय पूछी गई, तो उन्होंने कहा, 'व्यक्तिगत तौर पर मैं कुछ नहीं कह सकता हूं. हम एक टीम के तौर पर अपनी बात तभी रखेंगे जब बीसीसीआई हमें ऐसा करने के लिए कहेगा. इसके लिए एक प्रक्रिया है और इसमें व्यक्तिगत राय मायने नहीं रखती .'

कोहली ने कहा, 'यह एक प्रक्रिया है जिससे हम हमेशा गुजरते हैं और टीम के रूप में हम जिसका सम्मान करते हैं. यह ऐसा कुछ है जो टीम से कहा जा सकता है किसी अकेले व्यक्ति से नहीं. इस प्रक्रिया के रूप में जब भी यह होगा तब हम बीसीसीआई को अपना सुझाव देंगे.'

Advertisement

कोहली ने आगे कहा, अभी उनका लक्ष्य वेस्टइंडीज में सीरीज जीतना है. उन्होंने कहा, 'अभी हम एक सीरीज में खेल रहे हैं और हमारा ध्यान इस पर है. प्रक्रिया अपनी जगह पर है और जो बीसीसीआई के नियंत्रण में है. हम अभी किसी अन्य चीज पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. अभी हमारा फोकस सीरीज जीतने पर है और अगले मैच के लिए तैयार रहना है.’

 

Advertisement
Advertisement