scorecardresearch
 

Rohit Sharma Vs Virat Kohli, Ind Vs Sa: ‘दोनों में कोई दिक्कत नहीं...’, अभी तक टीम इंडिया के साथ नहीं जुड़े कोहली, अटकलें तेज!

साउथ अफ्रीका रवाना होने से पहले टीम इंडिया मुंबई में इकट्टा हो गई है. टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं.

Advertisement
X
Virat Kohli (File Pic)
Virat Kohli (File Pic)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • साउथ अफ्रीका जाने से पहले मुंबई में जुटी टीम इंडिया
  • टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली भी जल्द जुड़ेंगे

Rohit Sharma Vs Virat Kohli, Ind Vs Sa: टीम इंडिया को जल्द ही साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होना है. 26 दिसंबर से शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया अभी से मुंबई में जुट गई है. टीम इंडिया के कई खिलाड़ी लगातार प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा ले रहे हैं और क्वारनटीन होने की तैयारी में हैं. लेकिन टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली अभी तक टीम के साथ नहीं जुड़े हैं. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली मंगलवार को टीम इंडिया के साथ जुड़ सकते हैं. जिसके बाद वह कुछ दिन के लिए क्वारनटीन होंगे और बाद में टीम के साथ साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे. ये सब तब हुआ है जब विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया गया है. 

ऐसे में कई तरह के कयास लगना शुरू हो गए थे, लेकिन टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया है. Insidesport के मुताबिक, टीम इंडिया के एक खिलाड़ी का कहना है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच में कोई भी दिक्कत नहीं है. विराट कोहली का हर कोई सम्मान करता है, वो जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे. 

Advertisement

क्लिक करें: द्रविड़-कोहली और वर्ल्डकप, कैप्टन रोहित के पहले इंटरव्यू की 10 बड़ी बातें

कप्तानी से हटाने को लेकर हुआ था विवाद!

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, तब एक प्रेस रिलीज़ के जरिए विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया था. माना जा रहा था कि बीसीसीआई और विराट कोहली के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा था. विराट कोहली को बीसीसीआई ने अल्टीमेटम दिया था, लेकिन विराट ने खुद वनडे की कप्तानी नहीं छोड़ी. 

बीसीसीआई के प्रमुख सौरव गांगुली ने भी अपने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने खुद विराट कोहली से टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने की अपील की थी. लेकिन विराट ने फिर भी कप्तानी छोड़ दी, ऐसे में सेलेक्टर्स ने तय किया कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में एक ही कप्तान रहना चाहिए. 

Advertisement

विराट कोहली को जब कप्तानी से हटाया गया, तब उनके बचपन के कोच राजकुमार शर्मा का भी बयान आया था. राजकुमार शर्मा ने कहा था कि बीसीसीआई ने कप्तानी से हटाने का कारण नहीं बताया है, साथ ही उनकी विराट से बात नहीं हो पाई है क्योंकि कोहली ने अपना फोन बंद कर लिया है. 

 

Advertisement
Advertisement