साउथ अफ्रीका के सबसे सफल कप्तान रहे ग्रीम स्मिथ ने विराट कोहली की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है. स्मिथ ने कहा, 'जब मैं विराट कोहली को देखता हूं तो मुझे नहीं लगता कि वह टेस्ट फॉर्मेट में भारतीय टीम की कप्तानी के सही विकल्प हैं.'
स्मिथ ने कहा, 'इस साल के अंत में वह (कोहली) घर से बाहर हैं, उन पर दबाव होगा. मीडिया उनसे सवाल करेगी. आप जब घर से बाहर होते हो और एक टीम बनाने में संघर्ष कर रहे होते हो तो मैं नहीं समझता कि विराट इस दबाव को झेल सकते हैं या भारत के पास इस माहौल के लिए उपयुक्त कप्तान है.'
साउथ अफ्रीका दौरा: टेस्ट मैचों में खराब प्रदर्शन की समीक्षा करेगी COA
एजेंसी के मुताबिक स्मिथ ने कहा कि 'भारतीय टीम के स्टाफ में एक ऐसा शख्स होना चाहिए जो कोहली के फैसलों को लगातार चुनौती देता रहे. जब मैं विराट की तरफ देखता हूं तो मुझे लगता है कि उन्हें सपोर्ट स्टाफ में किसी की जरूरत है. जो उन्हें आगे बढ़ने के लिए लगातार चुनौती देता रहे.'
स्मिथ ने कहा, 'रणनीतिक रूप से विराट पूर्ण सक्षम है, उन्हें अपने खेल के बारे में पता है, वह मैदान पर सभी अन्य लोगों के लिए मानक तय करता है.'
रैना ने आतिशी शतक के बाद फिर किया धमाका, कोहली-रोहित पीछे छूटे
स्मिथ का मानना है कि कोहली को टीम के अपने साथियों से अधिक जुड़ने की जरूरत है. उन्होंने कहा, 'लेकिन अधिकांश समय स्थिति पर उसकी प्रतिक्रिया ऐसी होती है. मुझे लगता है कि कभी-कभी इसका आपकी टीम पर नकारात्मक असर हो सकता है. हम सभी को पता है कि वर्ल्ड क्रिकेट, भारतीय क्रिकेट में विराट कोहली कितना ताकतवर है.'