Virat Kohli Test Captaincy: साउथ अफ्रीका में वनडे सीरीज़ शुरू होने से ठीक पहले विराट कोहली ने अपने एक और फैसले से हर किसी को चौंका दिया है. टेस्ट सीरीज़ को 1-2 से गंवाने के ठीक बाद विराट कोहली ने इसका ऐलान ट्विटर के जरिए किया. पिछले कुछ वक्त में भारतीय क्रिकेट में जिस तरह की उथल-पुथल मच रही है, उसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी फैन्स को आगाह किया है.
विराट कोहली के फैसले के बाद आकाश चोपड़ा ने अपने ट्विटर पर लिखा कि देवियों और सज्जनों, हम इस वक्त कुछ मुश्किलों का सामना कर रहे हैं. कृप्या अपनी सीट पर लौटें और कुर्सी की पेटी बांध लीजिए. ये वक्त भी गुज़र जाएगा.
आकाश चोपड़ा ने अपने एक और ट्वीट में विराट कोहली के बतौर कप्तान करियर की तारीफ भी की. उन्होंने लिखा कि मैं चाहता कि विराट कोहली थोड़ा और समय तक चलते, भारतीय टेस्ट टीम इस वक्त मथने के बिल्कुल करीब है.
Ladies and gentlemen, we're experiencing some turbulence. Please return to your seats and fasten your seatbelts. 🙏 This too shall pass…
— Aakash Chopra (@cricketaakash) January 15, 2022
पूर्व क्रिकेटर ने आगे लिखा कि एक सफल और अनुभवी कप्तान की मौजूदगी में टीम काफी बेहतर है, टीम को इस वक्त विराट कोहली की ज़रूरत है. लेकिन अगर व्यक्ति को कुछ करना है, तो वह करता है और उनके फैसले का सम्मान होना चाहिए.
लगातार लग रहे हैं झटके पर झटके
गौरतलब है कि पिछले पांच महीने में भारतीय क्रिकेट ने जिस तरह के बदलाव और विवाद देखे हैं, वह हैरान करने वाले हैं. टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले विराट कोहली ने सबसे छोटे फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ी, फिर उन्होंने RCB की भी कप्तानी छोड़ दी.
भारत ने टी-20 वर्ल्डकप में उम्मीद के मुताबिक, प्रदर्शन नहीं किया तो विराट कोहली से वनडे की कप्तानी वापस ले ली गई. इसके बाद विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच तकरार देखने को मिली. अब लगा कि टेस्ट और वनडे, टी-20 की कप्तानी का मुद्दा खत्म हुआ तो विराट कोहली ने एक और बड़ा धमाका कर दिया.