Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय क्रिकेट में पिछले पांच महीने काफी उथल-पुथल वाले गुजरे हैं. विराट कोहली ने पहले टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया, बाद में उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया और अब वह टेस्ट की कप्तानी छोड़ गए हैं.
साउथ अफ्रीका के हाथों टेस्ट सीरीज़ हारने के बाद विराट कोहली ने अपने इस फैसले से हर किसी को हैरान किया है, लेकिन इस बार बीसीसीआई ने पहले की तरह विराट को रोकने की कोशिश नहीं की है.
अंग्रेज़ी अखबार द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली ने जब बीसीसीआई को अपने फैसले के बारे में बताया तब बोर्ड ने इसे स्वीकार कर लिया और फैसले पर विचार करने की कोई अपील नहीं की.
क्लिक करें: ‘हर अच्छी चीज का अंत होता है’, कोहली पर BCCI ने जारी किया विस्तृत बयान
ट्वीट से कुछ घंटे पहले ही बताया?
रिपोर्ट में बताया गया है कि शनिवार की दोपहर एक बजे विराट कोहली ने BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह को अपने फैसले की जानकारी दी. बीसीसीआई ने इसलिए ऐसी पहल नहीं की क्योंकि विराट कोहली पहले ही अपना मन बना चुके थे.
बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार की शाम को ही ट्विटर पर कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, यानी बोर्ड को कुछ घंटे पहले ही इसके बारे में पता लगा था.
— Virat Kohli (@imVkohli) January 15, 2022
टीम को पहले बताया, फिर बोर्ड को दी जानकारी
विराट कोहली ने केपटाउन टेस्ट खत्म होने के बाद पहले राहुल द्रविड़ और टीम के अन्य सदस्यों को अपने फैसले की जानकारी दी. जिसके बाद वह अपने होटल वापस आ गए थे. माना जा रहा है कि विराट कोहली पहले ही मन बना चुके थे कि वह सीरीज़ के बाद ये फैसला ले लेंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक, विराट कोहली कभी भी ड्रेसिंग रूम में पॉपुलर नहीं रहे, रवि शास्त्री की विदाई के बाद उनकी ताकत भी बतौर कप्तान कम हुई थी. ऐसे में पहले टी-20, फिर वनडे की कप्तानी जाने से विराट कमजोर हुए, साथ ही पिछले दो साल उनके बल्ले से रन भी नहीं आ रहे थे. यही वजह रही कि सबकुछ विराट कोहली के लिए मुश्किल ही पैदा कर रहा था.
आपको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी भी इसी तरह छोड़ी थी, जब टी-20 वर्ल्डकप से ठीक पहले विराट कोहली ने इसका ट्विटर पर ऐलान किया था. तब सौरव गांगुली ने बयान दिया था कि उन्होंने खुद विराट कोहली से ऐसा नहीं करने के लिए कहा था. चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने भी कहा था कि हमने विराट को टी-20 वर्ल्डकप तक रुकने के लिए कहा था. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.