scorecardresearch
 

Virat Kohli test debut: डेब्यू के 11 साल पर विराट कोहली का स्पेशल पोस्ट, शेयर कीं अनसीन फोटोज़

विराट कोहली ने अब तक करियर में 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 27 शतक जमाते हुए कुल 8043 रन बनाए हैं. कोहली ने अपना बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन बनाया है...

Advertisement
X
Virat Kohli and Anushka Sharma (Twitter)
Virat Kohli and Anushka Sharma (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कोहली ने 2011 में किया था टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू
  • विराट ने अब तक करियर में 101 टेस्ट मैच खेले

भारतीय क्रिकेट के लिए 20 जून की तारीख बेहद खास है. इस दिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने टेस्ट मैच में डेब्यू किया था. गांगुली और द्रविड़ ने 1996 में लॉर्ड्स टेस्ट से डेब्यू किया था. जबकि इसके 15 साल बाद यानी 2011 में कोहली ने किंग्सटन टेस्ट से डेब्यू किया था.

Advertisement

पूर्व कप्तान विराट कोहली का टेस्ट करियर अब 11 साल का हो गया है. इस मौके पर उन्होंने टेस्ट करियर के कुछ यादगार पलों को याद किया. कोहली ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह स्पेशल फोटोज देख रहे हैं.

कोहली ने एक वीडियो शेयर किया

कोहली ने वीडियो के साथ पोस्ट में लिखा- 'समय गुजर जाता है.' विराट कोहली ने जो वीडियो शेयर किया है, वह किसी डेस्कटॉप की स्क्रीन के जैसा है. जहां लॉगइन करके टेस्ट मैच के फोल्डर में 11 साल के करियर की खास तस्वीरें शेयर की गई हैं.  

विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 18 अगस्त 2008 को डेब्यू किया था. तब उन्होंने दांबुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच खेला था. इसके तीन साल बाद टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया. कोहली ने पहला टेस्ट 20 जून 2011 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. यह मुकाबला किंग्सटन में खेला गया था. डेब्यू टेस्ट में कोहली ने 4 और 15 रन बनाए थे. यह टेस्ट भारतीय टीम ने 63 रनों से जीता था.

Advertisement

कोहली ने 70 इंटरनेशनल शतक जमाए

कोहली ने अब तक करियर में 101 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने 27 शतक जमाते हुए कुल 8043 रन बनाए हैं. कोहली ने अपना बेस्ट स्कोर नाबाद 254 रन बनाया है. इसके अलावा कोहली ने करियर में 260 वनडे और 97 टी20 मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने वनडे में 12311 और टी20 में 3296 रन बनाए हैं. कोहली ने वनडे में 43 शतक जमाए हैं.

 

Advertisement
Advertisement