टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपने करियर के व्यस्ततम दौर से गुजर रहे हैं. पिछले एक साल में ऐसा एक ही मैच रहा, जिसमें वह नहीं खेले. टीम इंडिया के लगातार सीरीज खेलने का मामला इन दिनों सुर्खियों में है. आंकड़े बताते हैं विराट हर चौथे दिन मैच खेलते हैं. तो क्या 29 साल के विराट को क्रिकेट से एक ब्रेक की जरूरत है? एक रिपोर्ट के मुताबिक, विराट ने लगातार 90,000 किमी. से ज्यादा का सफर तय कर लिया है. पृथ्वी की पूरी परिधि इस आंकड़े के आधे से भी कम बैठती है. उनकी यह यात्रा जुलाई 2016 के वेस्टइंडीज दौरे से शुरू हुई थी.
विराट ने लगातार उठाया थकान का मसला
लगातार क्रिकेट सीरीज कराने और खराब प्लैनिंग को लेकर कोहली ने नागपुर में बीसीसीआई को भी कोसा है. टीम इंडिया फिलहाल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे और 3 टी-20 मैच खेले जाएंगे. कोहली कह चुके है कि अधिक क्रिकेट से खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर असर पड़ रहा है. इससे पहले कोलकाता में विराट ने कहा था, ' मुझे भी रेस्ट की जरूरत होती है. क्यों मुझे रेस्ट की जरूरत नहीं होगी? मैं रोबोट नहीं हूं. आप मेरी चमड़ी को काट कर देख सकते हैं, इससे खून आएगा.'
2017 में विराट के सबसे ज्यादा इंटरनेशनल मैच
गुरुवार को नागपुर टेस्ट में उतरते ही विराट इस साल 45 इंटरनेशनल मुकाबले खेलने वाले क्रिकेटर बन गए. साथ ही इस साल उन्होंने आईपीएल के 10 मुकाबले भी खेले. यानी इस साल उनके अब तक 91 दिन मैदान पर क्रिकेट खेलते बीते (मौजूदा नागपुर टेस्ट के 5 दिन भी शामिल हैं). अन्य भारतीय खिलाड़ी इस साल मैच खेलने में उनके आसपास भी नहीं ठहरते. देखिए आंकड़े-
-45 इंटरनेशनल मैच - विराट कोहली
(9 टेस्ट, 26 वनडे, 10 टी-20 इंटरनेशनल)
-36 इंटरनेशनल मैच- महेंद्र सिंह धोनी
-36 इंटरनेशनल मैच- हार्दिक पंड्या (तीन टेस्ट मैच शामिल)
-31 इंटरनेशनल मैच- भुवनेश्वर कुमार (तीन टेस्ट मैच शामिल)
-29 इंटरनेशनल मैच- शिखर धवन (4 टेस्ट मैच शामिल)
-29 इंटरनेशनल मैच- जसप्रीत बुमराह
-29 इंटरनेशनल मैच- केदार जाधव
-25 इंटरनेशनल मैच- रोहित शर्मा (1 टेस्ट मैच शामिल)
-22 इंटरनेशनल मैच- अजिंक्य रहाणे (10 टेस्ट मैच शामिल)
-20 इंटरनेशनल मैच- यजुवेंद्र चहल
इस साल सितंबर से दिसंबर के दौरान रिकॉर्ड 23 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले ( 3 टेस्ट, 11 वनडे और 9 टी-20) का शेड्यूल जारी है. जबकि जनवरी में भारतीय टीम द. अफ्रीका के दौरे पर रहेगी.
चोटिल होने के बाद दो हफ्ते में की थी वापसी
इस साल मार्च में विराट एक ही मैच से बाहर रहे. दरअसल, विराट कंधे में चोट की वजह से ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध धर्मशाला टेस्ट में नहीं खेल पाए थे. उन्हें रांची टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे में गंभीर चोट लगी थी. विराट ने जिम में लगातार पसीना बहाया और महज दो हफ्ते में खुद को फिट कर दिखाया. आईपीएल-2017 में खेलने के बाद उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी जैसे आईसीसी के अहम टूर्नामेंट में भाग लिया.