भारत के कप्तान विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे टेस्ट मैच की रणनीति बनाने में जुटे हैं, तो दूसरी तरफ उनके फैंस कुछ और सोचने में लगे हैं. 28 वर्षीय कोहली जहां इंग्लैंड को टेस्ट, वनडे और टी-20 सीरीज में मात दे चुके हैं, वहीं बल्ले से भी खूब रन बटोरे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में उन्होंने सर्वाधिक 655 रन ठोंक डाले. जबकि पुणे में शतक जमा वनडे में भी भारत की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
'विराट' मौका, अजहर को छोड़ेंगे पीछे, गावस्कर का तोड़ेंगे रिकॉर्ड
दुनिया के श्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार विराट ने पिछले हफ्ते वीडियो के जरिए अपने जीवन के बार में बताया था. इस वीडियो को उनेक फैंस ने हाथों हाथ लिया था. और अब युवा कप्तान कुछ और लेकर आ रहे हैं. विराट ने पिछले दिनों दो ट्वीट किए हैं. इसके बाद से उनके अगले कदम को लेकर उनके फैंस में चर्चा का दौर जारी है. जाहिर तौर पर विराट कुछ कहना चाहते हैं, लेकिन वह कह नहीं पा रहे. ट्विटर पर कोहली के लगभग 14 मिलियन फॉलोअर्स को इंतजार है, आखिर कोहली क्या लेकर आ रहे हैं. यह क्या हो सकता है?
उन्होंने पहला ट्वीट किया, दुनिया को कुछ बताने के लिए आपके पास कुछ होता है, लेकिन आप बता नहीं पाते. इसके बाद उन्होंने ट्वीट कर खुद सवाल छोड़ा है कि आखिर वह रहस्य क्या है.
When you've got something to tell the world. But you can't yet. #Forever pic.twitter.com/bkzUaZ1mG6
— Virat Kohli (@imVkohli) February 6, 2017
So everyone. What's the big secret? #Forever pic.twitter.com/3gWMLKZWCL
— Virat Kohli (@imVkohli) February 7, 2017
यह क्या हो सकता है, हम अनजान हैं. अनुमान लगाने के लिए आपका स्वागत है.