ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले बुधवार को टीम इंडिया का साढ़े तीन घंटे तक चला जबरदस्त ट्रेनिंग सेशन इंडियन कैंप में मिठास बढ़ने का संकेत दे रहा था. ब्रिस्बेन टेस्ट के दौरान ड्रेसिंग रूम में मची उथल पुथल के लिए जो खिलाड़ी जिम्मेदार थे, टीम प्रबंधन ने उन दोनों के जरिए ही इस बात का संदेश भिजवाया कि कैंप में चीजें अब एक बार फिर से काबू में आ गई हैं. पूरी मीडिया के सामने विराट कोहली, शिखर धवन से मिले और दोनों खिलाड़ियों ने यह जताया कि ब्रिस्बेन प्रकरण अब बीती बात है.
मेलबर्न में बुधवार को नेट्स पर उतरने से पहले वार्मअप फुटबॉल सेशन के दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली के बीच लगभग दस मिनट तक बातचीत हुई. दोनों खिलाड़ियों के हाव भाव से यह साफ झलक रहा था कि कोहली और धोनी केवल क्रिकेट पर बातचीत नहीं कर रहे हैं.
इसके बाद नेट्स पर विराट कोहली, शिखर धवन से बातचीत करने के लिए अतिरिक्त प्रयास करते देखे गए. इसके बाद पैड अप करते हुए चेतेश्वर पुजारा और शिखर धवन के साथ उन्हें बातचीत करते देखा गया.
हालांकि बाद में टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री, कप्तान धोनी और कोहली के बीच एक मीटिंग हुई. मेलबर्न टेस्ट में टीम इंडिया के पास सीरीज में वापसी करने का आखिरी मौका है और इससे पहले शिखर और धवन के बीच पैचअप बहुत जरुरी था.