दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शुमार टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आज (5 नवंबर) 33 साल के हो गए. कोहली फिलहाल यूएई में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं. टीम इंडिया तो स्कॉटलैंड के खिलाफ आज मैदान पर उतरने वाली है. ऐसे में कोहली यादगार पारी खेलकर अपने जन्मदिन को खास बनाना चाहेंगे.
साल 2008 में विराट कोहली की कप्तानी में भारत ने मलेशिया में आयोजित अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. उस खिताबी जीत के परिणामस्वरूप विराट कोहली को 2008 में ही श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपना इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला. फिर 2010 में कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 और जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया.
भारतीय कप्तान के बर्थडे पर बधाई देने वालों का सैलाब उमड़ पड़ा है. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने साल 2019 में पिंक बॉल टेस्ट में उनकी शतकीय पारी का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मॉडर्न जमाने के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक और भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई.' अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने भी ट्वीट कर उन्हें बधाई दी है.
Always smiling 😁
— ICC (@ICC) November 5, 2021
Happy birthday to India captain Virat Kohli.
Will he get a win tonight as a present?#T20WorldCup pic.twitter.com/8aZKj8Lqgn
टीम इंडिया के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'कठिन समय बहुत दिनों तक नहीं रहता, मजबूत लोग इससे बाहर निकल जाते हैं. कोहली को जन्मदिन की बहुत सारी शुभकामनाएं. आप का आने वाला साल ग्रेट हो.'
टेस्ट में भारत के सफलतम कप्तान
विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में भारत के सबसे सफलतम कप्तान हैं. विराट ने अबतक 65 टेस्ट मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 38 में जीत और 16 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा. वहीं, विराट कोहली वनडे इंटरनेशनल में एमएस धोनी, मोहम्मद अजहरुद्दीन और विराट कोहली के बाद भारत के चौथे सफल कप्तान हैं. विराट ने अबतक 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 65 मुकाबलों में भारत को जीत मिली. इसके अलावा विराट कोहली ने अब तक 48 टी20 मुकाबलों में भी भारत का नेतृत्व किया है. हालांकि शानदार कप्तानी रिकॉर्ड होने के बावजूद कोहली अबतक अपनी कप्तानी में भारत को कोई आईसीसी खिताब नहीं जिता पाए हैं.
विराट का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली ने अब तक 96 टेस्ट मैचों में 51.08 की औसत से 7765 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 27 शतक और इतने ही अर्धशतक निकले. वहीं, कोहली ने 254 वनडे इंटरनेशनल मैचों में 43 शतक और 62 अर्धशतकों की मदद से 12169 रन बनाए हैं. वनडे में कोहली का एवरेज 59.07 और स्ट्राइक रेट 93.17 का रहा है. इसके अलावा कोहली 93 टी20 इंटरनेशनल में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 52.01 की औसत से 3225 रन बनाए हैं, जिसमें 29 अर्धशतक शामिल रहे.
... काफी समय से शतक का इंतजार
विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए हुए करीब दो साल हो चुके हैं. कोहली ने आखिरी बार नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक बनाया था. तब उन्होंने कोलकाता में 136 रनों की शानदार पारी खेली थी. उस शतक के बाद से कोहली ने तीनों प्रारूपों यानी टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल की कुल 55 पारियों में 1987 रन बनाए, जिसमें 20 अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका एवरेज 40.55 का रहा है, जो उनके करियर एवरेज 55.14 से मेल नहीं खाता है. भारतीय फैंस को उम्मीद है कि विराट कोहली जल्द ही इस सूखे को खत्म करेंगे.