महेंद्र सिंह धोनी के वनडे से इस्तीफे के बाद तीनों फॉर्मेट की कप्तानी संभाल रहे विराट कोहली ने अपनी एक पुरानी याद फैन्स के साथ साझा की है. विराट ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपनी एक पुराना तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में विराट अपने अन्य साथियों के साथ जमीन पर बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर में सबसे किनारे बैठे विराट बड़े ध्यान से लेक्चर सुन रहे हैं. तस्वीर में यह स्पष्ट नहीं है कि लेक्चर दे कौन रहा है.
विराट ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें वे और उनके अधिकतर साथियों ने लाल रंग की स्पोर्ट्स टी-शर्ट और नीले रंग की हाफ पैंट पहन रखी है. ऐसा लग रहा है कि ये तस्वीर किसी ट्रेनिंग सेशन की है.
तस्वीर शेयर करते समय विराट ने अपने फैन्स को उन्हें ढूंढ़ने के लिए कहा है हालांकि वे बिल्कुल अलग और स्पष्ट नजर आ रहे हैं.
Good old days 😂😂
— Virat Kohli (@imVkohli) January 12, 2017
Spot me in the picture 👀 🤓#Throwback pic.twitter.com/1ge18EReDT
क्रिकेटर विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले मुंबई में नजर आए. विराट मुंबई में अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा के साथ वर्ली में दिखाई दिए. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों यहां अपने नए घर को देखने पहुंचे थे.