scorecardresearch
 

ये क्या कर दिया विराट कोहली ने?

कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया कि पूरे सोशल मीडिया में हंगामा मच गया.

Advertisement
X
विराट कोहली (फाइल फोटो)
विराट कोहली (फाइल फोटो)

कुछ घंटे पहले ही क्रिकेटर विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट से कुछ ऐसा ट्वीट किया कि पूरे सोशल मीडिया में हंगामा मच गया. विराट ने पहले ट्वीट में लिखा, 'ये मैंने क्या किया?' फिर एक घंटे बाद विराट का अगला ट्वीट आया, 'मुझे लगता है कि आज मैंने कुछ गलत कर दिया है.' वैसे ये ट्वीट अंग्रेजी में लिखे गए थे. जिसमें wrong की जगह wrogn लिखा गया.

Advertisement

इसके बाद विराट ने ट्वीट किया, 'ईमानदारी से बताऊं तो मुझे सही लगा.' आखिरी ट्वीट में उन्होंने लिखा, 'अगर मुझे अच्छा एहसास हो रहा है तो क्या यह गलत हो सकता है?' आखिरी ट्वीट में भी Wrong की जगह wrogn लिखा गया.

विराट के इन ट्वीटों ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया. सोशल मीडिया पर हर कोई पूछ रहा कि क्या किया विराट ने? ट्विटर पर #WhatViratDid हैशटेग के जरिए उनके फॉलोअर अनुमान लगा रहे हैं. पढ़ें कुछ ट्वीट....

Advertisement
Advertisement