भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने विराट कोहली और शिखर धवन के बीच 'टकराव' की खबरों को गलत बताया है. मीडिया के सवाल का बुधवार को धोनी ने व्यंग्यात्मक लहजे में जवाब दिया और कहा कि ये कहानियां किसी फिल्म की स्क्रिप्ट में ज्यादा शोभा देती है. 'लड़ाई' के बाद कोहली-धवन में हुई दोस्ती!
गौरतलब है कि ब्रिस्बेन टेस्ट में भारत की दूसरी पारी से पहले प्रैक्टिस के दौरान शिखर धवन की कलाई में चोट लग गई थी. इसके बाद चौथे दिन वह चेतेश्वर पुजारा के साथ ओपनिंग करने नहीं उतरे, बल्कि उनकी जगह विराट कोहली क्रीज पर आए, लेकिन जल्दी आउट होकर चले गए. अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' ने दावा किया था कि इसके बाद कोहली और धवन के बीच ड्रेसिंग रूम में बहस हुई थी और कोहली ने धवन की खेल भावना पर सवाल उठाया था.
जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में धोनी से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भौंहे चढ़ाते हुए मजाकिया लहजे में कहा, 'दरअसल विराट ने चाकू लिया और शिखर को मार दिया. धवन चोट से उबरे और फिर हमने उन्हें बल्लेबाजी के लिए मजबूर किया. ये सब कहानियां हैं. मार्वल या वॉर्नर ब्रदर्स को इसका इस्तेमाल करके एक अच्छी फिल्म बना देनी चाहिए. मुझे नहीं पता ये सब कहां से आता है.'
हालांकि धोनी ने माना कि ब्रिस्बेन टेस्ट हारने के बाद ड्रेसिंग रूम का माहौल अच्छा नहीं था. लेकिन उन्होंने साथ ही कहा, 'जहां तक ड्रेसिंग रूम की बात है, हमारे बीच शानदार माहौल है और कोई दिक्कत नहीं है.'