scorecardresearch
 

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के पोल में विराट कोहली Biggest sports jerk of the week

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला तो बोल ही रहा है, साथ में उनकी जुबान भी तेजी चल रही है. मैदान पर अक्सर ही कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्यों के साथ उलझते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर विराट कोहली का बल्ला तो बोल ही रहा है, साथ में उनकी जुबान भी तेजी चल रही है. मैदान पर अक्सर ही कोहली को ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्यों के साथ उलझते हुए देखा जा सकता है.

Advertisement

जॉनसन की इज्जत नहीं करता 'ये बिगड़ैल'

शायद यही वजह है कि कोहली पिछले एक हफ्ते में ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा नफरत किए जाने वाले स्पोर्ट्सपर्सन बन गए हैं. couriermail.com.au द्वारा कराए जा रहे पोल 'Who is the biggest sports jerk of the week?' में कोहली सबसे आगे चल रहे हैं, वो भी लंबे अंतर से.

कोहली ने मेलबर्न टेस्ट में सेंचुरी जड़ने के बाद कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी उनकी इज्जत नहीं करते. खिलाड़ियों का तो नहीं पता पर ऑनलाइन पोल से इतना तो साफ है कि जनता भी उन्हें खासा पसंद नहीं करती.

खबर लिखे जाने तक विराट कोहली को 56.24 से ज्यादा फीसदी वोट मिल चुके थे. अब तक पड़े 713 वोटों में से 401 वोट विराट कोहली को मिले हैं. वहीं नासिर अल शमारी 143 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ मैदान पर नोंकझोक को लेकर कोहली सुर्खियों में रहे हैं. एडिलेड टेस्ट के बाद उनपर जुर्माना भी लगा था. इसके अलावा मेलबर्न टेस्ट में मिशेल जॉनसन और ब्रेड हैडिन के साथ उनकी भिड़ंत की खासा आलोचना भी हुई.

Advertisement
Advertisement