Virat Kohli Vs BCCI: भारत ने अभी तक साउथ अफ्रीका में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अब विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया एक बार फिर यहां पहुंची है और इतिहास बनाने पर उसकी नज़र है. लेकिन ये जंग आसान नहीं है क्योंकि भारतीय क्रिकेट इस वक्त विवादों के घेरे में है और इसके केंद्र में खुद कप्तान विराट कोहली ही हैं.
विराट कोहली को जिस तरह वनडे की कप्तानी से हटाया गया और बाद में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में टी-20 की कप्तानी को लेकर जो दावे किए, उससे भूचाल आ गया है. विराट कोहली की इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद एक नई बहस छिड़ी है, इस बीच अलग-अलग एक्सपर्ट्स की राय भी सामने आ रही है.
Aajtak.in की स्पेशल डिबेट में सीनियर स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट विक्रांत गुप्ता ने भी विराट कोहली और बीसीसीआई के बीच मचे घमासान को लेकर अपनी बात रखी. विक्रांत गुप्ता ने कहा, ‘अभी जो हो रहा है, वो सही है या गलत है वक्त बताएगा लेकिन उसके केंद्र में विराट कोहली ही हैं. लेकिन मेरे ध्यान में नहीं आता कि किसी भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई अध्यक्ष और अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया हो और कहा हो कि ये झूठ बोल रहे हैं’.
इस विवाद के बाद क्या विराट कोहली को आगे जाकर साइडलाइन कर दिया जाएगा. इसपर विक्रांत गुप्ता ने कहा, ‘इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन विराट कोहली इस जेनरेशन के सबसे बड़े प्लेयर हैं. बल्ला बोलेगा तो दुनिया खामोश होगी. विराट कोहली की कप्तानी ले ली गई, तो उन्होंने सबके सामने अपनी बात कह दी. लेकिन अगर वो गलत बोल रहे हैं तो दिक्कत हो सकती है.’
डिबेट को यहां देखें...
'मुश्किल में फंसी बीसीसीआई'
इसी डिबेट में शामिल दूसरे एक्सपर्ट्स राहुल रावत ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि विराट कोहली सच बोल रहे हैं, क्योंकि वो सबकुछ कैमरे पर दुनिया के सामने आकर सभी सवालों का जवाब दिया है. BCCI इसलिए मुश्किल में आ गया है, पहले माना जा रहा था कि चीफ सेलेक्टर आकर पूरे विवाद पर बयान जारी करेगी.
राहुल रावत ने कहा कि बीसीसीआई अब क्या आकर बोले कि हिन्दुस्तान का कप्तान, जिसको पूरी दुनिया देख रही है वो झूठा है. लेकिन बीसीसीआई अगर चुप बैठती है, तो सौरव गांगुली और बाकी बीसीसीआई के लोगों पर झूठा होने का तमगा लगता है. इसलिए बीसीसीआई के लिए अभी मुश्किल है.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका दौरे के लिए जब टेस्ट टीम का ऐलान हुआ, उसी के साथ रोहित शर्मा को वनडे कप्तान बनाने का भी ऐलान किया गया था. विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका जाने से पहले कहा था कि उन्हें मीटिंग में ही कप्तानी वापस लिए जाने की बात पता चली थी. लेकिन विवाद इसको लेकर हुआ कि विराट कोहली ने कहा था कि किसी ने मुझसे टी-20 की कप्तानी ना छोड़ने के लिए नहीं कहा था. जबकि सौरव गांगुली एक इंटरव्यू में कह चुके थे कि उन्होंने खुद विराट से टी-20 की कप्तानी नहीं छोड़ने की अपील की थी.