स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद उठे विवाद में सभी बड़े खिलाड़ियों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पूर्व पाकिस्तानी कप्तान शाहिद आफरीदी ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है. आफरीदी ने विराट कोहली का पक्ष लेते हुए कहा कि बोर्ड को इस मामले को और बेहतर तरीके से संभालना चाहिए था. विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष के बयान को खारिज कर दिया था.
BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली को वनडे टीम की कप्तानी से हटाने के बाद एक बयान जारी कर कहा था कि बोर्ड और सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 टीम की कमान न छोड़ने का अनुरोध किया था, लेकिन वह इस बात को नहीं माने थे. इसके बाद पिछले हफ्ते प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने सौरव गांगुली का इस बात को सिरे से खारिज कर दिया था. टेस्ट कप्तान विराट कोहली की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद यह विवाद और गहरा गया है.
शाहिद आफरीदी ने पाकिस्तान के एक चैनल को दिए इंटरव्यू में इस मामले को लेकर कहा है कि इस मामले को बोर्ड और बेहतर तरीके से हैंडल कर सकता था. आफरीदी ने कहा, 'किसी भी क्रिकेट बोर्ड का रोल एक पिता के समान होता है, बोर्ड और सेलेक्टर्स जो भी भविष्य के लिए फैसला लेते हैं वो उस प्लेयर तक जरूर बताया जाता है... जब आप मीडिया के द्वारा यह सब बातें करते हैं तब वो एक विवाद की स्थिति में आता है'.
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली और कप्तान विराट कोहली को शाहिद आफरीदी ने सलाह भी दी है, आफरीदी के मुताबिक, 'मीडिया के जरिए बात करने की बजाए दोनों लोगों को आमने-सामने बैठ कर सभी बातें करनी चाहिए, तभी इस समस्या का कोई हल निकल पाएगा'. विराट कोहली और सौरव गांगुली के बयानों के बाद कई पूर्व खिलाड़ीयों ने कहा है कि इस पूरे मामले को और बेहतर तरीके से हैंडल किया जा सकता था.