scorecardresearch
 

Virat Kohli vs Pakistan: विराट कोहली को हल्के में ना ले पाकिस्तान, जब भी सामना हुआ, तब औंधे मुंह पटका

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप-ए में हैं. दोनों टीमें अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेंगी. पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इस बार पाकिस्तान पर भारी पड़ सकते हैं, क्योंकि इस टीम के खिलाफ उनका रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. PAK के खिलाफ कोहली भारतीय टॉप स्कोरर भी हैं...

Advertisement
X
Babar Azam and Virat Kohli (Twitter)
Babar Azam and Virat Kohli (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • एशिया कप 2022 का आगाज 27 अगस्त को
  • 28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

Virat Kohli vs Pakistan: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली इन दिनों अपने सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं. वह ढाई साल से शतक और पांच महीने से इंटरनेशनल फिफ्टी नहीं लगा सके हैं. हाल ही में कोहली एक महीने के ब्रेक पर थे, जो अब एशिया कप से वापसी करने को बेताब हैं.

Advertisement

विराट कोहली पहला ही मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं. ऐसे में यदि पाकिस्तान खराब दौर देखते हुए कोहली को हल्के में लेता है, तो यह उसकी बड़ी भूल होगी. क्योंकि जब-जब भी कोहली का सामना पाकिस्तान टीम से हुआ है, तब-तब उनका बल्ला चला है.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के आसपास भी कोई नहीं

एशिया कप इतिहास में दूसरी बार टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. ऐसे में यदि विराट कोहली का टी20 फॉर्मेट में ओवरऑल पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड देखा जाए, तो बेहद शानदार रहा है. कोहली पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा 311 रन बनाने वाले भारतीय भी हैं. दूसरे नंबर पर युवराज सिंह हैं, जिनके कोहली से आधे 155 रन हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो मैच में लगाई फिफ्टी

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ पिछले दो टी20 मैचों में फिफ्टी जमाई है. आखिरी बार 24 अक्टूबर 2021 को भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ था. इस मैच में भले ही भारतीय टीम की 10 विकेट से हार हुई हो, लेकिन कोहली ने ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली थी. इससे पहले 2016 के वर्ल्ड कप में मुकाबला हुआ था. तब कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 55 रन बनाते हुए टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई थी.

Advertisement

पहले मैच में बैटिंग के साथ बॉलिंग में भी दिखाया था कमाल

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप में ही 30 सितंबर 2012 को खेला था. तब कोहली ने अपने पहले ही मैच में पाकिस्तान को ताकत दिखा दी थी. कोहली ने उस मैच में 61 बॉल पर नाबाद 78 रन जड़ दिए थे और टीम को 8 विकेट से जीत दिलाई थी. इसी मैच में कोहली ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था. उन्होंने 21 रन देकर एक विकेट भी लिया था. यानी पाकिस्तान के खिलाफ कोहली की गेंदबाजी भी कमाल दिखाती है.

पाकिस्तान के खिलाफ कोहली ने अब तक कुल 7 टी20 मैच खेले, जिसमें 77.75 की बेहतरीन औसत से 311 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली ने तीन फिफ्टी भी जमाई हैं. इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 118.25 का रहा है. टी20 में पाकिस्तान के खिलाफ कोहली के अलावा युवराज सिंह और गौतम गंभीर ने ही 100 से ज्यादा रन बनाए हैं.

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय

विराट कोहली - 7 मैच - 311 रन
युवराज सिंह - 8 मैच - 155 रन
गौतम गंभीर - 5 मैच - 139 रन
एमएस धोनी - 8 मैच - 93 रन
अजिंक्य रहाणे - 3 मैच - 70 रन

Advertisement

28 अगस्त को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

एशिया कप इस बार श्रीलंका की मेजबानी में होना था, लेकिन घरेलू हिंसा और आर्थिक दिवालियापन के कारण UAE में शिफ्ट किया गया. यह टूर्नामेंट 27 अगस्त से 13 सितंबर के बीच खेला जाएगा. इसमें भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप-ए में हैं. दोनों टीमें अपना पहला मैच एकदूसरे के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेलेंगी.

 

Advertisement
Advertisement