scorecardresearch
 

नए सिरे से मजबूत टीम गठन कप्तान कोहली का नया टारगेट

भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर संभालने के साथ ही चार सालों में पहली बार विदेशी धरती पर सीरीज जीत दिलाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो टीम का नए सिरे से गठन करना चाहते हैं और साथ ही अधिक जिम्मेदारी उठाने को भी तैयार हैं.

Advertisement
X
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली
टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली

भारतीय टेस्ट टीम की बागडोर संभालने के साथ ही चार सालों में पहली बार विदेशी धरती पर सीरीज जीत दिलाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वो टीम का नए सिरे से गठन करना चाहते हैं और साथ ही अधिक जिम्मेदारी उठाने को भी तैयार हैं.

Advertisement

विराट कोहली से पहले भारतीय टीम के कप्तान रहे महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में भारत को इंग्लैंड (2011, 2014), ऑस्ट्रेलिया (2012,2014-15), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी. जबकि कोहली के नेतृत्व में पहले संपूर्ण दौरे पर भारतीय टीम ने श्रीलंका की धरती पर 22 वर्षों के बाद सीरीज जीतने का कारनामा कर दिखाया.

टीम द्वारा की गई मेहनत पर रोशनी डालते हुए कोहली ने कहा, ‘मैं और अधिक जिम्मेदार हो चुका हूं और मेरा हमेशा से कठिन मेहनत पर भरोसा रहा है. टीम के सभी खिलाड़ी सफलता पाने के लिए लालायित थे. सभी ने अपने-अपने खेल पर कठोर मेहनत की.’

लोकप्रिय खेल ब्रांड स्मॉश ने बुधवार को कोहली को अपना यूथ आईकॉन घोषित किया.

कोहली ने इस अवसर पर कहा, ‘प्रबंधन, कोचिंग स्टाफ और पूरी टीम द्वारा की गई मेहनत दिखाई नहीं देती. लोगों को सिर्फ मैच दिखाई देता है. मेरे सहित सभी ने बहुत मेहनत की और हम भारतीय टीम को फिर से एक मजबूत टीम के रूप में स्थापित करना चाहते हैं. मुझे इस टीम का नेतृत्व करते हुए बेहद गर्व है.’

Advertisement
Advertisement