भारतीय क्रिकेट स्टार विराट कोहली ने अपनी प्रेमिका अनुष्का शर्मा की फिल्म 'NH-10' के मुरीद हो गए हैं. मंगलवार को ट्वीट करके उन्होंने फिल्म की और इसमें अनुष्का की परफॉर्मेंस की तारीफ की. खास बात यह रही कि उन्होंने ट्विटर पर अनुष्का को 'माय लव' लिखकर संबोधित किया.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलने वाला है. फुरसत के पलों में विराट ने अनुष्का की फिल्म देखने का वक्त निकाला और ट्विटर पर अपनी राय से सबको वाकिफ भी कराया.
उन्होंने लिखा, 'NH-10 देखकर हिल गया हूं. क्या शानदार फिल्म है. खास तौर से जबरदस्त परफॉर्मेंस मेरे प्यार अनुष्का शर्मा की. मुझे गर्व है.'
Just watched #NH10 and i am blown away. What a brilliant film and specially an outstanding performance by my love @AnushkaSharma. SO PROUD:)
— Virat Kohli (@imVkohli) March 17, 2015
गौरतलब है कि दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. लेकिन पहले वह अपने रिश्ते को खुले तौर पर स्वीकारने से बचते थे. कुछ ही महीनों पहले कोहली ने सार्वजनिक रूप से संकेतों में अनुष्का से रिश्तों को स्वीकार किया था. इसके बाद यह पहला मौका है जब उन्होंने अनुष्का को पब्लिक प्लेटफॉर्म पर 'माय लव' कहकर पुकारा हो.