scorecardresearch
 

VIDEO: जब मैदान पर पानी लेकर आए विराट, क्लार्क बोले...

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. भारत के लिए चुनौती और भी ज्यादा हैं क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली प्ले‍इंग इलेवन से बाहर हैं.

Advertisement
X
विराट बने वॉटर बॉय
विराट बने वॉटर बॉय

Advertisement

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच धर्मशाला में सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है. यह मैच दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण है. भारत के लिए चुनौती और भी ज्यादा हैं क्योंकि टीम के कप्तान विराट कोहली प्ले‍इंग इलेवन से बाहर हैं.

लेकिन बाहर होते हुए भी वो टीम के साथ जुड़े हुए है. दरअसल धर्मशाला टेस्ट में मैच के दौरान कप्तान विराट कोहली पवेलियन से पानी की बोतल लेकर मैदान पर आये और रहाणे और अपनी टीम के साथियों से मैच की रणनीतियों के बारे में भी चर्चा की. मैच में विराट ने डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव के पास जाकर उन्हें भी ड्रिंक दिया.

विराट को ड्रिंक्स बॉटल लाते देख कमेंट्री कर रहे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ने कहा, 'विराट दुनिया के सबसे महंगे वॉटर बॉय प्लेयर हैं.इसके अलावा ट्विटर पर भी काफी प्रतिक्रियाएं आ रही है.'

Advertisement

कोहली का यह रूप इस बात को दर्शाता है, कि टीम में किस तरह का माहौल है और कोई भी खिलाड़ी किसी भी खिलाड़ी से छोटा या बड़ा नहीं है.

Advertisement
Advertisement