scorecardresearch
 

IND Vs SL: बेंगलुरु में भी नहीं आया शतक, 23 पर ही OUT हुए विराट कोहली, पिच पर सवाल

किंग विराट कोहली के शतक का इंतज़ार और भी बढ़ गया है. बेंगलुरु में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में विराट कोहली सिर्फ 23 के निजी स्कोर पर आउट हो गए.

Advertisement
X
Virat Kohli (Screenshot)
Virat Kohli (Screenshot)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली बेंगलुरु में 23 रन बनाकर आउट हुए
  • विराट कोहली के करियर का 101वां टेस्ट मैच
  • पहले ही दिन जबरदस्त टर्न ले रही है पुलिस

भारत और श्रीलंका (Ind Vs Sl) के बीच बेंगलुरु में पिंक बॉल टेस्ट खेला जा रहा है. बेंगलुरु पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए दूसरे घर जैसा है और हर किसी को उम्मीद थी कि यहां पर विराट कोहली अपने शतकों के सूखे को खत्म करेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टेस्ट मैच के पहले ही दिन विराट कोहली 23 के स्कोर पर आउट हो गए. 

भारत ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की, शुरुआत से ही टीम इंडिया को झटके पर झटका लगता रहा. पहले मयंक अग्रवाल रनआउट हुए और उसके बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी सस्ते में वापसी लौट गए. इसके बाद टीम इंडिया को लगातार झटके लगे, हनुमा विहारी और किंग विराट कोहली भी 100 रन के भीतर ही आउट हो गए.

विराट कोहली जब आए, तब मैदान में एक अलग तरह का जोश पैदा हुआ. लंबे वक्त के बाद भारत में 100 फीसदी दर्शक मैदान में आ रहे थे, विराट कोहली ने अच्छी शुरुआत भी की. लेकिन 48 बॉल में सिर्फ 23 रन बनाकर विराट कोहली धनंजय डी सिल्वा की बॉल पर LBW आउट हो गए. 

Advertisement

इस सीरीज़ में विराट कोहली अभी तक...

मोहाली टेस्ट: 45 रन
बेंगलुरु टेस्ट: 23 रन

पहले ही दिन मिल रही है जबरदस्त टर्न

बेंगलुरु की इस पिच को लेकर पहले ही दिन सवाल खड़े होना शुरू हो गए हैं. क्योंकि अभी यह पहला ही सेशन था और बॉल काफी ज्यादा घूम रही है. यही कारण रहा कि श्रीलंका ने भी दोनों छोर से स्पिनर्स को उतार दिया था. अमूमन भारत में तीसरे दिन से दूसरे-तीसरे दिन से बॉल इतना घूमती है. 

बॉल को इतना घूमता देख सोशल मीडिया पर फैन्स भी पिच को लेकर सवाल खड़े कर रहे थे. हालांकि, एक तरफ बल्लेबाज स्पिन को खेलने में हांफ रहे थे तो दूसरी ओर ऋषभ पंत ने क्रीज़ पर उतरते ही बाउंड्री की बरसात कर दी थी. 


 

Advertisement
Advertisement