वर्ल्ड टी20 के INDvsPAK महामुकाबले में जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अगले मैच में भी टीम में कोई बदलाव नहीं करने के संकेत देने के साथ ही कहा कि नंबर तीन पोजिशन पर विराट कोहली ही खेलेंगे.
मैच के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पूछे गए सवाल का जवाब बेहद सहज अंदाज में दिया. उन्होंने शिखर धवन की खराब फॉर्म के बारे में कहा, ‘अगले मैच में वो चल गए, तो ये सवाल नहीं उठेंगे. जरूरी यह है कि जब कोई अच्छा नहीं खेल रहा हो, तब भी उसका समर्थन किया जाए.’
विराट बाकी क्रिकेटरों से आगे
उनसे नंबर तीन पोजिशन पर एक बार फिर सवाल पूछा गया, तो धोनी ने कहा, ‘टीम में कई क्रिकेटर नंबर तीन पोजिशन पर खेल सकते हैं, लेकिन विराट बाकियों से आगे हैं और फिलहाल नंबर तीन वही उतरेंगे.’
टर्न लेती पिच कुछ देर बाद होती है बेहतर
ईडन पर भारत की जीत और बारिश के बाद जिस एक चीज की सबसे अधिक चर्चा हुई, वो टर्न लेती पिच थी. सवाल तो पूछे जाने ही थे. धोनी ने इसका भी बेहद संजीदा जवाब दिया. उन्होंने कहा, ‘जब पिच पर थोड़ी नमी होती है, तो वो अधिक टर्न लेती है. लेकिन कुछ देर बाद यह बेहतर व्यवहार करने लगती है. यही मैच में भी हुआ.’