भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने विश्राम के बाद वापसी करने के लिए ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ चेन्नई में 28 से 31 जुलाई को होने वाले चार दिनी मैच में खेलने का फैसला किया है.
अभ्यास मैच में खेलेंगे कोहली
BCCI सेक्रेटरी अनुराग ठाकुर ने चयन समिति की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया, ‘विराट कोहली ने चयन समिति से अनुरोध किया था कि वह अभ्यास मैच खेलना चाहता है और चाहता है कि ऑस्ट्रेलिया 'ए' के खिलाफ खेले. विराट ऑस्ट्रेलिया 'ए' दौरे के खिलाफ चेन्नई में होने वाले दूसरे चार दिनी मैच में खेलेगा.’
पुजारा की कप्तानी में खेलेंगे कोहली
यह पूछने पर कि इस मैच में कप्तानी कौन करेगा तो संदीप पाटिल ने बताया, ‘चेतेश्वर पुजारा को कप्तान बनाया गया है और वह ही टीम की अगुवाई करेगा.’ विराट के इस मैच में खेलने के पीछे एक कारण यह भी है कि चेन्नई का चेपक मैदान और श्रीलंका की पिच भी कुछ एक सी ही हैं.
इनपुट: भाषा