scorecardresearch
 

टीचर्स डे पर कोहली का ट्वीट: सचिन-धोनी समेत कई पूर्व क्रिकेटरों को कहा शुक्रिया

कोहली ने सिर्फ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का ही नाम नहीं लिया बल्कि कई अन्य देशों के खिलाड़ियों का भी नाम लिया. जिनमें इंजमाम उल हक, शॉन पोलाक, रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैकग्राथ, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या जैसे पूर्व दिग्गजों का नाम शामिल है. कोहली ने कुल 23 पूर्व खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
X
फोटो क्रेडिट: विराट कोहली (ट्विटर- @imVkohli)
फोटो क्रेडिट: विराट कोहली (ट्विटर- @imVkohli)

Advertisement

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शिक्षक दिवस के मौके पर ट्विटर के जरिए अपने गुरूओं को बधाई दी. कोहली ने काफी अनोखे अंदाज में टीचर्स डे विश किया. ट्वीट में कोहली ने कई पूर्व खिलाड़ियों का नाम लिया जिसमें सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, कपिल देव, वीरेंद्र सहवाग समेत कई दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.

कोहली ने सिर्फ पूर्व भारतीय खिलाड़ियों का ही नाम नहीं लिया बल्कि कई अन्य देशों के खिलाड़ियों का भी नाम लिया. जिनमें इंजमाम उल हक, शॉन पोलाक, रिकी पोंटिंग, ग्लेन मैकग्राथ, ब्रायन लारा, सनथ जयसूर्या जैसे पूर्व दिग्गजों का नाम शामिल है. कोहली ने कुल 23 पूर्व खिलाड़ियों का शुक्रिया अदा किया.

 

सचिन ने भी किया याद

शिक्षक दिवस (5 सितंबर) पर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने बचपन के कोच रमाकांत आचरेकर को नमन किया है. सचिन ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट कर उस वाकये को याद किया, जिसने उनकी जिंदगी बदल दी. साथ ही बताया कि गुरु की डांट उनके लिए कितना अहम सबक साबित हुई.

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं! आपने जो सिखाया, वो हमेशा मेरे काम आया. आपके साथ उस वाकये को साझा कर रहा हूं, जिसने मेरी जिंदगी बदल दी.'

आपको बता दें कि विराट कोहली के नेतृत्व में भारत ने श्रीलंका को उसके घर में ही 5-0 से हराया. कोहली ने भी अपने नाम कई रिकॉर्ड किए हैं. कोहली अब वनडे क्रिकेट में 30 शतक पूरे कर चुके हैं, कोहली से आगे अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर ही हैं.

 

Advertisement
Advertisement