केपटाउन में अपने वनडे करियर की दूसरी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का लोहा विरोधियों ने भी माना है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस मैच में विराट कोहली ने 34वां वनडे शतक जड़ते हुए नाबाद 160 रनों की पारी खेली और अपनी टीम को 3-0 की मजबूत बढ़त भी दिलाई.
विराट कोहली की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर सरहद पार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने विराट कोहली को दुनिया का बेस्ट बैट्समैन और जीनियस बताया है. मियांदाद ने pakpassion.net वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में विराट की जमकर तारीफ की.
मियांदाद ने कहा, 'कोहली तकनीकी रूप से इतने सक्षम हैं कि वह भारत को मुश्किल चुनौतियों से उबारकर जीत दिलाते हैं. उनका यह टैलेंट उन्हें 'महान' बल्लेबाजों की फेहरिस्त में शामिल करता है.'
विराट ने सचिन को पीछे छोड़ा, साउथ अफ्रीका में सबसे बड़ी पारी खेली
मियांदाद ने कहा, 'विराट का बल्लेबाजी स्टाइल उनके लिए रन बनाने में मददगार साबित होता है. वह जब भी बल्लेबाजी के लिए आते हैं तो रन बनाते हैं. अगर किसी बल्लेबाज की तकनीक खराब होती है, तो वह तब भी कभी-कभार स्कोरबोर्ड पर रन लगा देते हैं, लेकिन वे ऐसा हमेशा नहीं कर पाते.'
मियांदाद ने कहा, 'कोहली की अलग बात है और मेरी नजर में वह महान खिलाड़ी हैं. कोहली परिस्थितियों को भांप कर गेंदबाज की कमजोरियों और उसके मजबूत पक्ष को समझ लेते हैं और उसी हिसाब से अपनी तकनीक में बदलाव ले आते हैं. इसलिए वह जीनियस हैं और दुनिया का महान बल्लेबाज हैं.'
विकेट के पीछे धोनी की कमेंट्री, 'चीकू सीधा हो जा, वो पीछे चला गया'
जावेद मियांदाद के अलावा ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रहे इयान बेल ने भी विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि वह अलग ही स्तर पर पहुंच चुके हैं.
He’s on a different level this bloke wow. What a player 🙏🙏👍👍🏏🏏@imVkohli https://t.co/SoDyRQajQi
— David Warner (@davidwarner31) February 7, 2018
@imVkohli is just a different level. Another 💯 #class
— Ian Bell (@Ian_Bell) February 7, 2018